क्लार्क के शतक से आस्ट्रेलिया की आसान जीत

मैनचेस्टर: कप्तान माइकल क्लार्क के करियर के आठवें वनडे शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने आज यहां दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 88 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.क्लार्क ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 102 गेंद में 105 रन की पारी खेली. उन्होंने जार्ज बैली (82) के साथ चौथे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 11:58 PM

मैनचेस्टर: कप्तान माइकल क्लार्क के करियर के आठवें वनडे शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने आज यहां दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 88 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.क्लार्क ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 102 गेंद में 105 रन की पारी खेली. उन्होंने जार्ज बैली (82) के साथ चौथे विकेट के लिए 155 रन की साङोदारी भी की जिससे आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 315 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इससे जवाब में इंग्लैंड की टीम जोस बटलर (75), केविन पीटरसन (60) और इयोन मोर्गन (54) के अर्धशतकों के बावजूद 44 . 2 ओवर में 227 रन पर ढेर हो गई. इन तीनों के अलावा केवल स्टीवन फिन (16) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.आस्ट्रेलिया की ओर से क्लाइंट मैकाय ने 47 रन देकर तीन जबकि मिशेल जानसन ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाए.

इससे पहले शुक्रवार को हैडिंग्ले में पहला एकदिवसीय मैच भारी बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था.एशेज में इंग्लैंड के हाथों 03 की शिकस्त के बाद वनडे श्रृंखला में पासा पलटने के इरादे से उतरी आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला की अच्छी शुरुआत की.

इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने टास जीतकर विरोधी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. उनका यह फैसला कुछ हद तक सही साबित हुआ जब फिन ने दिन की चौथी गेंद पर ही शान मार्श (00)को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच करा दिया.

Next Article

Exit mobile version