चेन्नई: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तूफानी अर्धशतक की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुश्किल हालात से उबरते हुए आज यहां हैदराबाद सनराइजर्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल छह में लगातार चौथी जीत दर्ज की.
धोनी ने 37 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों से नाबाद 67 रन बनाए जिससे सुपरकिंग्स ने 19 . 4 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया. धोनी के अलावा हसी ने भी 45 रन की आक्रामक पारी खेली. इससे पहले हैदराबाद की टीम ने आईपीएल छह में अपना पहला मैच खेल रहे शिखर धवन के नाबाद 63 रन की मदद से छह विकेट पर 159 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
सनराइजर्स की ओर से स्पिनर अमित मिश्र ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि लेग स्पिनर करण शर्मा ने चार ओवर में सिर्फ आठ रन दिए जो आईपीएल छह की अब तक की सबसे किफायती गेंदबाजी है. ये दोनों हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लगातार चौथी जीत के साथ सुपरकिंग्स आठ मैचों में छह जीत से 12 अंक जुटाकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. हैदराबाद की टीम की आठ मैचों में यह तीसरी हार है.
सुपरकिंग्स को हसी और मुरली विजय (18) ने 7 . 3 ओवर में 65 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई. विजय को हालांकि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और वह मिश्र की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए. उन्होंने 22 गेंद की अपनी पारी में दो चौके मारे.
दूसरी तरफ हसी ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके आस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने डेरेन सैमी और मिश्र पर छक्के मारे. मिश्र ने हालांकि बदला चुकता करते हुए हसी को विकेटकीपर डि काक के हाथों कैच कराके चेन्नई को दूसरा झटका दिया. हसी ने 26 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के जड़े.
कप्तान धोनी इसके बाद भाग्यशाली रहे जब डेल स्टेन की गेंद पर मिश्र ने फाइन लेग पर उनका आसान कैच छोड़ दिया. धोनी ने इस समय खाता भी नहीं खोला था.धोनी ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए सैमी के ओवर में दो चौके मारे. सुरेश रैना (16) हालांकि मिश्र की गेंद को हवा में लहरा गए और सैमी ने लांग आन पर कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 46 रन की दरकार थी और ऐसे में करण ने डेरेन ब्रावो को 16वां ओवर मेडन फेंककर मेजबान टीम की मुश्किल बढ़ा दी.धोनी ने स्टेन पर लगातार दो छक्के जड़कर सुपरकिंग्स को वापसी दिलाई. ब्रावो (07) हालांकि इशांत की गेंद पर आशीष रेड्डी को कैच दे बैठे. धोनी ने पारी के 19वें ओवर में स्टेन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. स्टेन ने रविंद्र जडेजा (01) को प्वाइंट पर मिश्र के हाथों कैच कराया. सुपरकिंग्स को अंतिम ओवर में 15 रन की जरुरत थी. कैमरुन वाइट ने जुआ खेलते हुए गेंद आशीष रेड्डी को सौंपी. पहली गेंद वाइड थी और इसके बाद धोनी ने लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़कर टीम को जीत दिला दी.इससे पूर्व चोट के बाद वापसी कर रहे धवन ने 45 गेंद में 10 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेलने के अलावा रेड्डी (नाबाद 36) के साथ सातवें विकेट के लिए सिर्फ 2 . 4 ओवर में 43 रन की अटूट साङोदारी भी की. रेड्डी ने 16 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के मारे.हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अंतिम चार ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 59 रन जोड़े. सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही और उसके शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज डि काक (04), हनुमा विहारी (02) और वाइट (02) दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए.