मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, मारिया शारापोवा और सेरेना विलियम्स
मैड्रिड : राफेल नडाल ने पिछले खराब फार्म को अलविदा कहते हुए इटली के सिमोन बोलेली को 6 – 2, 6 – 2 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. महिला वर्ग में मारिया शारापोवा और शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने क्रमश:कैरोलिन वोज्नियाकी और कार्ला सुआरेज नवारो को हराकर […]
मैड्रिड : राफेल नडाल ने पिछले खराब फार्म को अलविदा कहते हुए इटली के सिमोन बोलेली को 6 – 2, 6 – 2 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. महिला वर्ग में मारिया शारापोवा और शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने क्रमश:कैरोलिन वोज्नियाकी और कार्ला सुआरेज नवारो को हराकर अंतिम चार में जगह बना ली.
नडाल ने इस सत्र में अभी तक यूरोपीय क्लेकोर्ट टूर्नामेंट नहीं जीता है. मोंटे कार्लो मास्टर्स में उन्हें नोवाक जोकोविच ने हराया था जबकि पिछले महीने बार्सीलोना में फेबियो फोगनिनी ने शिकस्त दी थी. जोकोविच की गैर मौजूदगी में वह यहां खिताब के प्रबल दावेदार है. अब उनका सामना बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा. दिमित्रोव ने स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका को 7- 5, 3 – 6, 6 – 3 से हराया. वहीं थॉमस बर्डीच ने फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा को 7 – 5, 6 – 2 से मात दी.
अब उनका सामना अमेरिका के जान इसनेर से होगा जिसने रोजर फेडरर को हराने वाले निक किर्गीयोस को 6 – 3, 6 – 7, 6 – 4 से हराया.महिला वर्ग में सेरेना ने स्पेन की नवारो को 6 – 1, 6 – 3 से हराया. वहीं शारापोवा ने वोज्नियाकी पर 6 – 1, 3 6, 6 – 3 से जीत दर्ज की.