कोलकाता : गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच में जीत के साथ विदा लेना चाहेगा जब कल उसका सामना खराब फार्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब से होगा. अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज केकेआर ईडन गार्डंस पर एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करके प्लेआफ में प्रवेश के करीब पहुंचना चाहेगा. वहीं पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से 138 रन से हारी किंग्स इलेवन पंजाब प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. वह बाकी चार मैच सिर्फ आत्मसम्मान के लिए खेलेगी.
हर बार केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सुनील नारायण के एक्शन को बीसीसीआई से अंतिम चेतावनी के साथ क्लीन चिट मिलने के बाद केकेआर ने कल दिल्ली के खिलाफ चार स्पिनर उतारे और शानदार जीत दर्ज की.लेग स्पिनर पीयूष चावला ने चार विकेट लिये जबकि आस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्राड हाग ने किफायती गेंदबाजी की.