कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हाथ आये मौके नहीं भुनाने पर अफसोस जताते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा कि पावरप्ले में रन नहीं बनाने से उनकी टीम को काफी नुकसान हुआ. जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली पहले छह ओवर में सिर्फ 36 रन बना सकी. नये सलामी बल्लेबाज मनोज तिवारी ने 28 गेंद में सिर्फ 25 रन बनाये.
डुमिनी ने मैच के बाद कहा , हमारी बल्लेबाजी को देखते हुए 172 रन बनाना मुश्किल नहीं था. हमने शुरुआत में विकेट नहीं गंवाये लेकिन पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके. उन्होंने कहा , उन्होंने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया लेकिन हम पहले छह ओवर में 15 . 20 रन पीछे रह गए. उन्हें स्पिनरों को उतारने का भी फायदा मिला. उन्होंने कहा , हमने कई मौके गंवाये, गलतियां की जिसकी वजह से 15 . 20 रन का नुकसान हुआ. लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा ही होता है.