दूसरा टेस्ट : पाक ने बांग्लादेश को 550 रन का लक्ष्य दिया

मीरपुर : पहली पारी में 354 रन से पिछडने के बाद पहले ही बैकफुट पर खडे बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां 550 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरु में ही एक विकेट गंवा दिया. शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में आज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 3:13 PM

मीरपुर : पहली पारी में 354 रन से पिछडने के बाद पहले ही बैकफुट पर खडे बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां 550 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरु में ही एक विकेट गंवा दिया.

शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में आज का दिन गेंदबाजों के नाम रहा और दिन भर में 12 विकेट गिरे. बांग्लादेश ने सुबह अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 107 रन से आगे बढायी लेकिन उसकी पूरी टीम 203 रन पर ढेर हो गयी. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक नाबाद 89 रन बनाये.

अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 557 रन बनाकर समाप्त घोषित करने वाले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को फालोआन देने के बजाय बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 195 रन बनाकर समाप्त घोषित की. कप्तान मिसबाह उल हक ने 72 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाये.

बांग्लादेश को इस तरह से विशाल लक्ष्य के सामने तीसरे दिन 14 ओवर खेलने का मौका मिला और उसने स्टंप उखडने तक एक विकेट पर 63 रन बनाये हैं. उसे यदि टेस्ट श्रृंखला में हार से बचना है तो फिर खुलना में खेले गये पहले टेस्ट मैच जैसा करिश्माई प्रदर्शन करना होगा जब पहली पारी में 296 रन से पिछडने के बावजूद वह मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा था.

बांग्लादेश को अब भी जीत के लिये 487 रन की दरकार है जबकि खुलना में दूसरी पारी में 150 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज इमुरुल कायेस (16) पवेलियन लौट चुके हैं. उन्हें लेग स्पिनर यासिर शाह ने बोल्ड किया. दिन का खेल समाप्त होने के समय पहले मैच में दोहरा शतक जडने वाले तमीम इकबाल 32 और मोनिमुल हक 15 रन पर खेल रहे थे.

टेस्ट श्रृंखला से पहले वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले बांग्लादेश के लिये छह सत्र तक बल्लेबाजी करना बडी चुनौती होगी क्योंकि पिच टूट रही है और ऐसे में पाकिस्तानी स्पिनर यासिर और मोहम्मद हफीज का सामना करना उनके लिये मुश्किल होगा.

पहली पारी में बांग्लादेश की पारी पूरी तरह बिखर गयी थी. केवल शाकिब ही अपेक्षित प्रदर्शन कर पाये. उन्होंने दूसरे छोर से निरंतर विकेट गिरने के कारण तेजी से रन बटोरने की कोशिश की. पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज और यासिर ने तीन-तीन, जुनैद खान ने दो और हफीज ने एक विकेट लिया.

मिसबाह ने अपने गेंदबाजों को विश्राम देने के उद्देश्य से दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसने शुरु से ही नियमित अंतराल में विकेट गंवाये. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज हफीज (शून्य) और समी असलम (आठ) तब पवेलियन लौट गये थे जबकि स्कोर 25 रन था. पहली पारी में दोहरा शतक जडने वाले अजहर अली (25) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये.

मिसबाह ने आते ही तेजी से रन बनाने शुरु किये. पहली पारी में शतक लगाने वाले यूनिस खान ने 39 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद शाहिद सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 23 रन देकर दो विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version