मैं लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया टीम का कोच नहीं रहूंगा : डैरन लीमन
मेलबर्न : क्रिकेट विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लीमन ने संकेत दिया कि वह लंबे समय तक टीम के कोच नहीं रहेंगे क्योंकि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की वजह से वह परिवार को समय नहीं दे पाते और साथ ही खिलाडियों की जरुरत भी बदलती है. लीमन ने कहा कि उनके पास दुनिया […]
मेलबर्न : क्रिकेट विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लीमन ने संकेत दिया कि वह लंबे समय तक टीम के कोच नहीं रहेंगे क्योंकि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की वजह से वह परिवार को समय नहीं दे पाते और साथ ही खिलाडियों की जरुरत भी बदलती है.
लीमन ने कहा कि उनके पास दुनिया का सबसे अच्छा काम है लेकिन वह हमेशा इस भूमिका में नहीं होंगे. उन्होंने 2013 में कोच का काम संभाला था और उनका अनुबंध 2017 तक का है. 2013 में एशेज श्रृंखला जीतने में ऑस्ट्रेलियाई टीम का मार्गदर्शन करने वाले कोच ने कहा, अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो यह मुश्किल है, वे स्कूल में हैं और बाकी चीजें भी हैं. लेकिन यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम है. आप चाहेंगे कि आप 20-30 वर्षों तक ऐसा करने में सक्षम हों.
लीमन ने कहा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप कर सकते हैं. मुझे लगता है कि खिलाड़ी कभी कभी बदलाव चाहते हैं. मैं हमेशा यह काम नहीं कर पाउंगा और उम्मीद है कि मुझे अपने तरीके से इसे छोडने का मौका मिलेगा.