…और दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया दिल्ली डेयरडेविल्स का विमान

मुंबई : दिल्ली डेयरडेविल्स आइपीएल टीम सहित 167 यात्रियों के साथ कोलकाता से रायपुर जा रहे इंडिगो के एक विमान को एन वक्त पर तब रनवे खाली करना पडा जब मुंबई से आ रहे जेट एयरवेज का एक विमान उसी वक्त रनवे पर उतर रहा था, जिससे हादसा होते-होते रह गया. सूत्रों ने बताया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 2:30 AM

मुंबई : दिल्ली डेयरडेविल्स आइपीएल टीम सहित 167 यात्रियों के साथ कोलकाता से रायपुर जा रहे इंडिगो के एक विमान को एन वक्त पर तब रनवे खाली करना पडा जब मुंबई से आ रहे जेट एयरवेज का एक विमान उसी वक्त रनवे पर उतर रहा था, जिससे हादसा होते-होते रह गया.

सूत्रों ने बताया है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय कल सुबह हुयी इस घटना की जांच करा रहा है. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के एक अधिकारी ने बताया, टैक्सिंग के दौरान, एक और विमान उतर रहा था जिसके कारण हमारे विमान को दायीं ओर मुडना पड़ा. जीएमआर ग्रुप के मालिकाना हक वाली दिल्ली डेयर डेविल्स टीम का इंडियन प्रीमियर लीग में रायपुर दूसरा होमग्राउंड है. टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल एक मैच खेलना है.

संपर्क किये जाने पर इंडिगो ने कहा कि कोलकाता से रायपुर जा रहा उसका विमान 6ई-245 रायपुर में रनवे 24 पर सुरक्षित उतर गया. विमान कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके बाद एटीसी ने विमान को उसी रनवे पर बैक ट्रैक के लिए कहा. जेट एयरवेट के विमान 9डब्लू-3777 को रनवे 24 पर उतरना था. इंडिगो का विमान नियमित प्रक्रिया के तहत जब बैक टै्रकिंग पर था तो एटीसी ने टैक्सीवे ‘डी’ खाली करने को कहा. इंडिगो विमान आइसोलेशन बैक में प्रवेश कर गया और इसी बीच 9 डब्लू-377 रनवे 24 पर सुरक्षित तरीके से उतर गया.

Next Article

Exit mobile version