इंडियन प्रीमियर लीग के कल के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स पर छह विकेट की शानदार जीत दर्ज की. यह जीत इसलिए खास मायने रखती है, क्योंकि चेन्नई की टीम अबतक इस सीजन के आईपीएल में मजबूत टीम मानी जा रही है और अंकतालिका में भी शीर्ष पर है, जबकि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन शुरुआत में अच्छा नहीं रहा. मुंबई इंडियंस अंकतालिका में चौथे नंबर पर है. हालांकि अभी मुंबई इंडियंस ने अपनी स्थिति में काफी सुधार किया है और वह लगाता छह मैच जीत चुकी है. कल चेन्नई सुपर किंग्स पर मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे. हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवरों में तीन शानदार छक्के जड़े और टीम को विजयश्री दिलायी. वहीं उन्होंने तीन शानदार कैच पकड़े जिसकी बदौलत चेन्नई को जीत मिली.
गुजरात के 21 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. इनका पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पांड्या है. वे मध्यमगति के तेज गेंदबाज हैं, साथ ही दाहिने हाथ के बैट्समैन भी हैं. अभी तक इन्होंने कोई भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच और एकदिवसीय मैच नहीं खेला है. हालांकि अबतक इन्होंने 23 टी-20 मैच खेले हैं, इस इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक पांड्या ने चार मैच खेले हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 37 है, जो उन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ बनाये थे. कल चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए पांड्या ने नाबाद 21 रन बनाये. दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेले गये दो मैच में हार्दिक ने एक में पांच रन बनाये थे और एक में शून्य पर आउट हो गये थे.