सर्वोच्चता की जंग में कल भिड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स
चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मैच में कल जब राजस्थान रायल्स के खिलाफ उतरेगा तो उसका इरादा पहले चरण की हार का बदला चुकता करने के अलावा शीर्ष पर अपनी जगह पुख्ता करने का होगा.चेन्नई ने अपना अभियान लगातार तीन जीत दर्ज करके शुरु किया लेकिन 19 अप्रैल को राजस्थान रायल्स ने उसके […]
चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मैच में कल जब राजस्थान रायल्स के खिलाफ उतरेगा तो उसका इरादा पहले चरण की हार का बदला चुकता करने के अलावा शीर्ष पर अपनी जगह पुख्ता करने का होगा.चेन्नई ने अपना अभियान लगातार तीन जीत दर्ज करके शुरु किया लेकिन 19 अप्रैल को राजस्थान रायल्स ने उसके विजय अभियान पर रोक लगायी. दो बार की चैंपियन टीम ने हालांकि अपनी लय नहीं खोई और लगातार चार जीत दर्ज की.
इसके बाद उसे कोलकाता और हैदराबाद ने हराया. उसने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराकर वापसी की लेकिन पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार गए. महेंद्र सिंह धौनी की टीम कल रायल्स को हराकर जीत की राह पर लौटने की कोशिश में होगी.दूसरी ओर राजस्थान ने शुरुआत में लगातार पांच जीत दर्ज की लेकिन 21 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे हराया. उन्हें फिर आरसीबी ने हराया. केकेआर और आरसीबी के खिलाफ उसके दो मैच बारिश में धुल गये.
आईपीएल के मौजूदा सत्र में चेन्नई की गेंदबाजी बेहतरीन रही है. तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और ड्वेन ब्रावो 17 – 17 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं.तेज गेंदबाज मोहित शर्मा, स्पिनर रवींद्र जडेजा और पवन नेगी ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करने के साथ ही विकेट भी लिये. आईपीएल के पहले सत्र की चैम्पियन राजस्थान के पास सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के रुप में बेहतरीन बल्लेबाज है. आरेंज कैपधारी रहाणे ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. स्टीव स्मिथ और वाटसन ने उनका बखूबी साथ निभाया.