17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर अश्विन से गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले को महेंद्र सिंह धौनी ने सही ठहराया

चेन्नई : राजस्थान रायल्स के खिलाफ खेले गये मैच मेंऑफ स्पिनर आर अश्विन सेगेंदबाजी नहीं कराने के फैसले पर कई सवाल उठाये गये थे, लेकिन इन सवालों के जवाब मेंचेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उन्हें इस मैच में उन्हें ऑफ स्पिनर से गेंदबाजी करवाने की जरूरत महसूस नहीं हुई. उन्होंने […]

चेन्नई : राजस्थान रायल्स के खिलाफ खेले गये मैच मेंऑफ स्पिनर आर अश्विन सेगेंदबाजी नहीं कराने के फैसले पर कई सवाल उठाये गये थे, लेकिन इन सवालों के जवाब मेंचेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उन्हें इस मैच में उन्हें ऑफ स्पिनर से गेंदबाजी करवाने की जरूरत महसूस नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा यह फैसला सही था.

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में धौनी ने कहा मैंने अश्विन से गेंदबाजी नहीं कराई. मेरे पास दो तेज गेंदबाज थे और मुझे अश्विन से गेंदबाजी कराने की जरूरत नहीं पड़ी. जडेजा ने 11 रन पर चार विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी की. हमने जल्दी विकेट गंवा दिये. उसके बाद एक साझेदारी बनाना मुश्किल था. हमारे पास छह दिन का ब्रेक है, उम्मीद है कि हम क्वालीफायर को अच्छे से खत्म करेंगे.

ब्रेंडन मैकुलम के तेज-तर्रार अर्धशतक के बाद रवींद्र जडेजा के 11 रन पर चार विकेट के करिश्माई स्पेल की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को कल 12 रनों से मात देने में सफल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें