जानें, चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज
इंडियन प्रीमियर लीग की धाक वाली टीम मानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अपनी सर्वोच्चता साबित की है और शीर्ष चार में जगह बनायी है. अभी अंकतालिका में भी वह नंबर वन है. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह उम्मीद भी जतायी है कि उनकी टीम यह प्रयास करेगी कि […]
इंडियन प्रीमियर लीग की धाक वाली टीम मानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अपनी सर्वोच्चता साबित की है और शीर्ष चार में जगह बनायी है. अभी अंकतालिका में भी वह नंबर वन है. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह उम्मीद भी जतायी है कि उनकी टीम यह प्रयास करेगी कि वह नंबर वन बनकर प्ले ऑफ में जगह बनाये. चेन्नई की टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही हैकहना ना होगा कि उनकी उम्मीद जरूर पूरी हो सकती है.कल जिस तरह चेन्नई की टीम ने राजस्थान रायल्स को पटखनी दी, उसके बाद उनकी खिताब पर दावेदारी को नकारा नहीं जा सकता. आइए जानें, किन कारणों से कल के मैच में मिली चेन्नई सुपरकिंग्स को सफलता:-
ब्रेंडन मैकुलम ने धैर्यके साथ खेलते हुए पारी को संभाला
चेन्नईसुपर किंग्स के ओपनर बैट्समैब्रेंडन मैकुलम नेदो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद पारी को संभाला. स्मिथ और सुरेश रैना के आउट होने के बाद मैकुलम ने धैर्यपूर्वक खेला, लेकिन कई दर्शनीय शॉट लगाये. उनके गगनचुंबी स्ट्रोक को देखकर दर्शक झूम उठे. ब्रेंडन मैकुलम ने 61 बॉल में 81 रन बनाये थे.
रवींद्र जडेजा ने की शानदार बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में कल रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. जडेजा नेचार ओवर फेंके, जिनमें 11 रन देकर चार विकेट चटखाए. रवींद्र जडेजा कल सबसे किफायती और सफल बॉलर सिद्ध हुए.
महेंद्र सिंह धौनी ने की शानदार कप्तानी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने हमेशा की तरह इस मैच में भी अपनी शानदार कप्तानी का मुजायरा किया और टीम को जीत दिलायी. जिस तरह से उन्होंने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, उससे राजस्थान रायल्स की टीम टूट गयी और जीत का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पायी.
नहीं चले आरेंज कैप अजिंक्य रहाणे
राजस्थान रायल्स की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणेइस मैच में कुछ खास नहीं कर पाये. जबकि टीम उनकी बैटिंग से बहुत उम्मीद लगाये हुए थी. हालांकि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था.
चेन्नई की ओर से अंतिम दो ओवरों में बने रन बने जीत के कारण
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं थी और उसके दो विकेट मात्र 15 रन पर ही गिर गये थे. उसके बाद पारी को संभालने के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने धैर्यपूर्वक खेला, लेकिन वे भी टीम के स्कोर को 150 तक नहीं पहुंचा पाये और आउट हो गये. लेकिन अंतिम दो ओवर में महेंद्र सिंह धौनी और ब्रावो ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जुटाये. ब्रावो ने दो शानदार चौके जड़े, जबकि धौनी ने एक शानदार छक्का और एक चौका जड़ा.