12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्ले ऑफ में शीर्ष पर पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का कल दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा मुकाबला

रायपुर : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पूरे फॉर्म में है, टीम इस कोशिश में है कि वह अंकतालिका में नंबर एक पर बनी रहे. कल उसका मुकाबला प्लेऑफ से बाहर हो चुकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा. बारह मैचों में आठ जीत और चार हार के बाद दो बार की चैंपियन चेन्नई अंकतालिका […]

रायपुर : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पूरे फॉर्म में है, टीम इस कोशिश में है कि वह अंकतालिका में नंबर एक पर बनी रहे. कल उसका मुकाबला प्लेऑफ से बाहर हो चुकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा. बारह मैचों में आठ जीत और चार हार के बाद दो बार की चैंपियन चेन्नई अंकतालिका मेंशीर्ष पर है. वहीं दिल्ली 12 में से आठ मैच गंवाने के बाद नीचे से दूसरे स्थान पर है. पिछले चार मैचों में दिल्ली को लगातार हार का सामना करना पड़ा है.

उसे आखिरी जीत एक मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली थी. दिल्ली का इस सत्र में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है लेकिन अब प्लेॲफ की दौड़ से बाहर होने के बाद उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है. दूसरी ओर चेन्नई का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है लिहाजा दिल्ली के लिए उसे हरा पाना आसान नहीं होगा. दिल्ली के लिए इस सत्र में कुछ भी अनुकूल नहीं रहा और 16 करोड़ में खरीदे गये युवराज सिंह बुरी तरह फ्लाप रहे हैं. कप्तान जेपी डुमिनी और सलामी बल्लेबाज किंटोन डिकाक भी नहीं चल पाये.

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जहीर खान ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन आक्रमण में धार का अभाव दिखा.दूसरी ओर चेन्नई की कुछ कमजोरियां कल राजस्थान रायल्स के खिलाफ उजागर हुई लेकिन इसके बावजूद महेंद्र सिंह धौनी की टीम विजयी रही. कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत के लिए न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम पर अत्यधिक निर्भर है जबकि ड्वेन स्मिथ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा से पूरा सहयोग मिला है. मौजूदा फार्म को देखते हुए चेन्नई का पलड़ा भारी है लेकिन चूंकि दिल्ली को आत्मसम्मान के लिए खेलना है तो वह उलटफेर कर सकती है.
टीमें : चेन्नई सुपर किंग्स : एम एस धौनी ( कप्तान ), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रंेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाये और एकलव्य द्विवेदी.
दिल्ली डेयरडेविल्स : जेपी डुमिनी ( कप्तान ), युवराज सिंह, मनोज तिवारी, क्विंटन डिकाक, इमरान ताहिर, नाथन कूल्टर नाइल, एंजेलो मैथ्यूज, गुरिंदर संधू, ट्रेविस हेड, एल्बी मोर्कल, मार्कस स्टोइनिस, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, जहीर खान, शाहबाज नदीम, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, सी एम गौतम, श्रीकर भरत, केके जियास, डोमीनिक मुथुस्वामी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें