25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 8 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के पास है सबसे धाकड़ बल्लेबाजी क्रम

आईपीएल आठ, अपने आधे से अधिक सफर तय कर चुका है. प्‍लेऑफ में भीड़ने के लिए टीमों में जबरदस्‍त मुकाबला जारी है. सभी टीमें अपना सर्वोतम देने के लिए लगी हुई हैं. इस बीच रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु लगातार अपने बल्‍लेबाजी क्रम के दम पर शानदार प्रदर्शन दिखा रही है. बेंगलुरु टीम की बल्‍लेबाजी आक्रमण को […]

आईपीएल आठ, अपने आधे से अधिक सफर तय कर चुका है. प्‍लेऑफ में भीड़ने के लिए टीमों में जबरदस्‍त मुकाबला जारी है. सभी टीमें अपना सर्वोतम देने के लिए लगी हुई हैं. इस बीच रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु लगातार अपने बल्‍लेबाजी क्रम के दम पर शानदार प्रदर्शन दिखा रही है.

बेंगलुरु टीम की बल्‍लेबाजी आक्रमण को अगर गौर करें तो यह टीम सभी टीमों पर भारी पड़ती नजर आती है. टीम की जीत के पीछे भी बल्‍लेबाजों का ही योगदान अधिक रहा है. बेंगलुरु की टीम मैच में इतना बड़ा स्‍कोर खड़ा कर देती है कि विरोधी टीम विशाल टोटल को देखकर ही चारों खाने चित हो जाती है.

बेंगलुरु के आरंभीक बल्‍लेबाज अगर चल निकले तो विरोधी टीम की हालत देखने लायक रहती है. इस टीम में दुनिया के बड़े-बड़े तूफानी बल्‍लेबाज हैं जो कभी भी मैच का पासा पलटने का आमादा रखते हैं.
* आईपीएल आठ में सबसे अधिक स्‍कोर खड़ा करने वाली टीम है बेंगलुरु
आईपीएल आठ में बेंगलुरु सबसे अधिक स्‍कोर खड़ा करने वावली टीम है. 10 मई को मुंबइ इंडियंस के खिलाफ खेले गये मैच में बेंगलुरु की टीम ने 235 रन का रिकार्ड स्कोर खडा किया, जो इस सिजन का सबसे बड़ा टेाटल है. इस मैच में एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेली थी. डिविलियर्स ने 59 गेंदों में 19 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 133 रन बनाये थे.
* एक नजर बेंगलुरु के बल्‍लेबाजी आक्रमण पर
* विराट कोहली –
Undefined
Ipl 8 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के पास है सबसे धाकड़ बल्लेबाजी क्रम 4
कप्‍तान विराट कोहली विगत कुछ दिनों से अपनी बल्‍लेबाजी के कारण काफी नाम कमाया है. कोहली को दुनिया के सबसे आक्रामक बल्‍लेबाजों में गिना जाता है. आईपीएल आठ में कोहली ने आईपीएल 2015 में अब तक 11 मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 417 रन बनाये हैं.
* एबी डिविलियर्स :
Undefined
Ipl 8 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के पास है सबसे धाकड़ बल्लेबाजी क्रम 5
एबी डिविलियर्स को दुनिया का सबसे आक्रामक बल्‍लेबाज माना जाता है. जब उनका बल्‍ला चलता है तो रन नहीं आग उगलता है. आईपीएल आठ में एबी ने अब तक 11 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 436 रन बनाये हैं.
* क्रिस गेल :
Undefined
Ipl 8 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के पास है सबसे धाकड़ बल्लेबाजी क्रम 6
क्रिस गेल के बल्‍लेबाजी से सभी अवगत हैं. जब गेल का दिन रहता है तो फिर उनके आगे कोई भी गेंदबाज क्‍यों न हो वह किसी की नहीं सुनते हैं, उनके कहर के आगे सभी बौने साबित होते हैं. आईपीएल आठ में अब तक 9 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 370 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें