वनडे में बन सकता है तिहरा शतक : धवन
नयी दिल्ली : भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी और हाल के दक्षिण अफ्रीका दौरे में सीमित ओवरों के मैच में 248 रन की तूफानी पारी खेलने वाले शिखर धवन का मानना है कि आज की फटाफट क्रिकेट में एकदिवसीय मैचों में भी तिहरा शतक लगाना संभव है.धवन ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यदि कोई […]
नयी दिल्ली : भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी और हाल के दक्षिण अफ्रीका दौरे में सीमित ओवरों के मैच में 248 रन की तूफानी पारी खेलने वाले शिखर धवन का मानना है कि आज की फटाफट क्रिकेट में एकदिवसीय मैचों में भी तिहरा शतक लगाना संभव है.धवन ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यदि कोई 300 का लक्ष्य लेकर चले तो यह संभव है. मैंने भी 200 रन बनाने का सपना देखा था क्योंकि मेरे पास ऐसे शाट हैं. मैं 248 रन तक पहुंचा यह बड़ी उपलब्धि है. ’’
बायें हाथ के इस बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान भारत ए की तरफ से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ लीग चरण के मैच में 150 गेंदों पर 30 चौकों और सात छक्कों की मदद से 248 रन बनाये थे जो भारत की तरफ से लिस्ट ए में सर्वाधिक स्कोर है. वह हालांकि इंग्लैंड के एलिस्टेयर ब्राउन के 268 रन के रिकार्ड को तोड़ने से चूक गये.
धवन से पूछा गया कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तब क्या उन्हें विश्व रिकार्ड का पता था, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं. मुझे सचिन (तेंदुलकर, 200 रन) और वीरु (वीरेंद्र सहवाग के 219 रन) पाजी के स्कोर के बारे में पता था. मुझे नहीं पता था कि रिकार्ड 268 रन का है. ’’ इस साल के शुरु में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धवन ने कहा कि कप्तान के रुप में महेंद्र सिंह धोनी का जवाब नहीं है.
सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वह किसी भी टीम को उसी की सरजमीं पर हराने का माद्दा रखती है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पूरी टीम वास्तव में अच्छा प्रदश्रन कर रही है. हम दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिये तैयार है. हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और हमारे पास अच्छे गेंदबाज भी हैं. इस टीम का विश्वास है कि वह कहीं भी जीत दर्ज कर सकती है.’’ आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर खेली गयी पारी को यादगार पारी बताने वाले धवन ने कहा कि उन्होंने अपने खेल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया लेकिन पिछले छह महीनों में एक क्रिकेटर के रुप में वह काफी परिपक्व हुए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेटर के रुप में परिपक्व हुआ है और इससे मुझे काफी मदद मिल रही है. मैं अपने प्रदर्शन का पूरा मजा लेता हूं. मैं सभी तरह के शाट खेल सकता हूं और यह मेरा मजबूत पक्ष है. ’’ आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले धवन ने माना कि चैंपियन्स लीग टी20 में उनकी टीम को श्रीलंका के कुमार संगकारा की कमी खलेगी जिन्होंने अपनी घरेलू टीम कांदुराता से खेलने का फैसला किया है.
धवन ने कहा, ‘‘संगकारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वह हमारे कप्तान भी रहे हैं और निश्चित तौर पर उनकी कमी खलेगी लेकिन हम उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे. ’’