इलेक्ट्रानिक्स डिजाइनर की भूमिका में उतरे तेंदुलकर

मुंबई : जापान की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी तोशिबा ने ‘क्रिकेट सीरीज’ नाम से टीवी सेट की नई रेंज शुरु की है जिसमें क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने भी अपने इनपुट दिये हैं.तेंदुलकर ने आज यहां इसकी शुरुआत के अवसर पर कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता कि मैं डिजाइनर हूं. क्योंकि इस टेलीविजन का नाम क्रिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 8:16 PM

मुंबई : जापान की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी तोशिबा ने ‘क्रिकेट सीरीज’ नाम से टीवी सेट की नई रेंज शुरु की है जिसमें क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने भी अपने इनपुट दिये हैं.तेंदुलकर ने आज यहां इसकी शुरुआत के अवसर पर कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता कि मैं डिजाइनर हूं. क्योंकि इस टेलीविजन का नाम क्रिकेट सीरीज है इसलिए यह उनके लिये है जो क्रिकेट का सबसे अधिक लुत्फ उठाते हैं मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे लोग यह टेलीविजन नहीं खरीद सकते. यह सभी के लिये है. ’’

इस क्रिकेटर ने कहा कि इस टेलीविजन से दर्शकों को सफेद गेंद का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने क्रिकेट के लिहाज से केवल अपने इनपुट दिये. विशेषकर वनडे में सफेद गेंद नहीं दिखती. जब सफेद गेंद का रंग उड़ जाता है तो वह दर्शकों को दिखे इसमें ऐसी व्यवस्था की गयी है. ’’

Next Article

Exit mobile version