केविन पीटरसन की टीम में वापसी असंभव

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शानदार क्रिकेटर केविन पीटरसन की टीम में वापसी अब संभव नहीं है. इस बात की जानकारी तब मिली जब बोर्ड के नये निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन को बता दिया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में उन्हें वापस नहीं बुलाया जायेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 11:33 AM

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शानदार क्रिकेटर केविन पीटरसन की टीम में वापसी अब संभव नहीं है. इस बात की जानकारी तब मिली जब बोर्ड के नये निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन को बता दिया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में उन्हें वापस नहीं बुलाया जायेगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद पीटरसन को इस बात की जानकारी दी गयी. सर्रे की तरफ से खेलते हुए पीटरसन ने महज 373 गेंदों में नाबाद 326 रनों की पारी खेली.2013-2014 एशेज श्रृंखला में मिली हार के बाद टीम से बाहर किये गये पीटरसन को उम्मीद थी कि उन्हें इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में फिर से शामिल किया जायेगा. उस दिन का खेल खत्म होने के ठीक बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निदेशक स्ट्रास और मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने उनके करियर के बारे में उनसे मिलकर बातचीत की और इस बारे मेंउन्हें सूचित किया.

Next Article

Exit mobile version