13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 8: पंजाब पर भारी होगा रॉयल चैलेंजर्स का पलडा

मोहाली : प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश में जुटी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का पलडा आईपीएल अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज किंग्स इलेवन पंजाब पर भारी होगा जब कल दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होगी. आरसीबी को जीत से कम पर संतोष नहीं होगा जिससे वह चौथे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स […]

मोहाली : प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश में जुटी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का पलडा आईपीएल अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज किंग्स इलेवन पंजाब पर भारी होगा जब कल दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होगी. आरसीबी को जीत से कम पर संतोष नहीं होगा जिससे वह चौथे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स से आगे निकल जायेगी और प्लेऑफ में प्रवेश का उसका दावा भी पुख्ता होगा.

फिलहाल आरसीबी 11 मैचों में 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब 12 मैचों में सिर्फ चार अंक लेकर प्लेऑफ की दौड से बाहर हो चुका है. बेंगलूर में पिछले मैच में आरसीबी ने पंजाब को 138 रन से हराया था. आरसीबी के पास क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली के रुप में खतरनाक बल्लेबाज हैं. आईपीएल के मौजूदा सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से दो डिविलियर्स (436 रन) और कोहली (417) आरसीबी के हैं. गेल भी 370 रन बनाकर सातवें स्थान पर हैं.

मौजूदा सत्र में गेल और डिविलियर्स के अलावा शतक सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रेंडन मैकुलम ने बनाया है. गेल ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ 57 गेंद में 117 रन बनाये थे जबकि डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ 59 गेंद में नाबाद 133 रन बनाये. ये दोनों इस फार्म को बरकरार रखना चाहेंगे. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श आरसीबी के आक्रमक की बखूबी अगुवाई कर रहे हैं. वह सिर्फ आठ मैचों में 16 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं.
श्रीनाथ अराविंद, डेविड वीज और हर्षल पटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 मैचों में 15 विकेट चटकाये हैं. दूसरी ओर पिछले सत्र की उपविजेता पंजाब के लिये यह सत्र निराशा भरा रहा. जार्ज बेली की अगुवाई वाली टीम 12 में से सिर्फ दो मैच जीत सकी है. लगातार सात हार के बाद वह प्लेऑफ की दौड से बाहर हो गई. अब उसके पास खोने के लिये कुछ नहीं है लिहाजा वे आरसीबी के रंग में भंग डाल सकते हैं.
पंजाब के पास भी मुरली विजय, मनन वोहरा, रिधिमान साहा, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और कप्तान मिलर के रुप में आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन वे एक ईकाई के रुप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. कल के मैच में ऑस्ट्रेलिया के जानसन और मार्श भी नहीं खेलेंगे जो वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला खेलने स्वदेश लौट रहे हैं. टीमें :
किंग्स इलेवन पंजाब :
जार्ज बेली (कप्तान), अक्षर पटेल , अनुरीत सिंह, बूरान हेंडरिक्स, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जानसन, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिधिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर.
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर :
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, एस बद्रीनाथ, डेरेन सैमी, मिशेल स्टार्क, निक मेडिनसन, वरुण आरोन, युजवेंद्र चहल, रिली रोसोयू, विजय जोल, योगेश टकावले, अबु नेचिम अहमद, हर्षल पटेल, अशोक डिंडा, संदीप वारियर, मानविंदर बिस्ला, इकबाल अब्दुल्ला, सीन एबट, एडम मिल्ने, डेविड वीसे, जलज सक्सेना, सरफराज खान, शिशिर बवाने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें