शाहरुख खान ने जूही चावला के पति को कम कीमत पर बेचा केकेआर का शेयर, ईडी ने भेजा समन

मुंबई :मुंबई : बॉलीवुड के किंग और इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को प्रर्वतन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा विनियम उल्लंघन मामले में समन भेजा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख खान और उनकी टीम को इस महीने के अंत में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:42 AM

मुंबई :मुंबई : बॉलीवुड के किंग और इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को प्रर्वतन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा विनियम उल्लंघन मामले में समन भेजा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख खान और उनकी टीम को इस महीने के अंत में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. टीम पर शेयरों के गलत मूल्यांकन का आरोप लगा है. शाहरुख खान पर आरोप है कि उन्होंने कम कीमत पर टीम के शेयर अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता को बेची.

हालांकि शाहरुख खान के ऑफिस ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें ईडी का कोई नोटिस मिला है. ज्ञात हो कि शाहरुख खान से चार साल पहले मुबई में गलत तरीके से पैसा इस क्रिकेट लीग में लगाने को लेकर पूछताछ की गयी थी. सूत्रों का यह भी कहना है कि उन्हें ईडी ने खिलाड़ियों की खरीद, विज्ञापन और रेवन्यू से संबंधित सभी जानकारी मांगी है.

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन आठ में कोलकाता का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हालांकि पिछले सीजन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वह विजेता टीम भी बनी थी.

Next Article

Exit mobile version