टीम में वापसी के दरवाजे हुए बंद, तो केविन पीटरसन ने कहा, मैं बर्बाद हो गया
लंदन : इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन की टीम में वापसी की संभावना क्षीण हो गयी है. कल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नये निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने यह बयान दिया था कि अब केविन पीटरसन की टीम में वापसी संभव नहीं है. उनके बयान के बाद से केविन पीटरसन निराश हैं अपनी पीटरसन ने […]
लंदन : इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन की टीम में वापसी की संभावना क्षीण हो गयी है. कल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नये निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने यह बयान दिया था कि अब केविन पीटरसन की टीम में वापसी संभव नहीं है. उनके बयान के बाद से केविन पीटरसन निराश हैं अपनी पीटरसन ने अपनी पीड़ा डेली टेलीग्राफ अखबार के एक कॉलम में व्यक्त की है. कॉलम में पीटरसन ने लिखा है, मैं बिल्कुल बर्बाद हो गया हूं.ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मेरी वापसी की संभावना खत्म हो गयी है. विशेष तौर पर तब जब मुझसे या मेरे बारे में जो कहा गया है.
उन्होंने आगे लिखा है, उन लोगों ने मुझे चयनित नहीं करने का कारण ह्यविश्वासह्ण की कमी बताया है. ये अच्छी बात है लेकिन विश्वास द्विपक्षीय चीज हैं. मेरे लिए अविश्वसनीय था कि हमारी बातचीत के आधा घंटा बाद ही इसका परिणाम इंटरनेट और बीबीसी पर था.अब जब मैंने किसी को ये बात नहीं बतायी तो आखिर ऐसा किसने किया? उन्होंने कहा है कि वे लोग मुझपर विश्वास नहीं करते लेकिन कोई उनपर विश्वास क्यों करे?
पीटरसन के शुक्रवार को भारत पहुंचने की संभावना है जहां वे आइपीएल के मौजूदा सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे.बकौल पीटरसन यह उनके लिए अच्छा अवसर होगा और वे आगे की रणनीति शांत होकर बना सकेंगे.
सरी ओर सर्रे की तरफ से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद ही स्ट्रास ने उन्हें इस बात की सूचना दी कि निकट भविष्य में उन्हें इंग्लिश टीम में शामिल नहीं किया जायेगा.इसका मतलब है कि पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है.