14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, युवराज सिंह की महिला प्रशंसक ने कैसे किया अपनी दीवानगी का इजहार

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे हैं. इस शानदार ऑलराउंडर ने हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. वर्ष 2011 के वर्ल्डकप का जब भारत चैंपियन बना, तो उस जीत के हीरो युवराज सिंह थे. अभी भले ही वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता […]

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे हैं. इस शानदार ऑलराउंडर ने हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. वर्ष 2011 के वर्ल्डकप का जब भारत चैंपियन बना, तो उस जीत के हीरो युवराज सिंह थे. अभी भले ही वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता घटने का नाम ही नहीं ले रही है.

युवराज सिंह उन क्रिकेटरों में शुमार हैं, जिनकी लड़कियां दीवानी हैं. ऐसी ही एक दीवानी ने युवराज सिंह के प्रति अपने क्रेज को जाहिर करने के लिए अनूठा प्रयोग कर डाला. एक वेबसाइट में काम करने वाली इस हुमा अंजुमन नाम की महिला ने एक क्विज तैयार किया, जिसमें पाठकों से यह पूछा गया कि आप बतायें कि किस अभिनेत्री के साथ युवराज सिंह की जोड़ी अच्छी लग रही है. इस क्विज में युवराज के साथ तीन अभिनेत्री का फोटो दिया हुआ था.

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/597708244635648000

पहला आप्शन आलिया भट्ट, दूसरा श्रद्धा कपूर और तीसरे आप्शन में हुमा ने अपना नाम डाल दिया. क्विज को इस तरह डिजाइन किया गया था कि जवाब मेंहुमा अंजुमन का नाम ही आता था. जब इस क्विज को लेकर हंगामा मच गया और ट्विटर पर भी चर्चा शुरू हो गयी, तो युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर पूछा, आखिर यह हुमा अंजुमन कौन है.

क्रिकेटरों के प्रति महिलाओं की दीवानगी नयी बात नहीं: जब धौनी को महिला प्रशंसक ने किया था किस
भारतीय क्रिकेटरों के प्रति महिला प्रशंसकों की दीवानगी कोई नयी बात नहीं है. वर्ष 2007 मेंमहेंद्र सिंह धौनी की एक महिला फैन ने उन्हें कोलकाता में ईडन गाडर्न के बाहर सरेआम किस किया था और खुशी जाहिर की थी. इस फैन ने धौनी के पीछे दौड़कर उसे पकड़ा था और किस किया था. बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान यह प्रशंसक एक पोस्टर थामे हुए थी, जिसमें लव यू धौनी लिखा हुआ था. इस महिला का नाम हसीना शिवली था.
रवि शास्त्री की दीवानी थी लड़कियां, एक ने शरीर पर ब्लेड से काटकर लिखा था आईलव यू
जिस वक्त रवि शास्त्री की तूती भारतीय क्रिकेट जगत में बोलती थी, उस वक्त रवि शास्त्री की लड़कियां दीवानी थीं. कई महिला प्रशंसक उन्हें देखने के लिए ही मैच देखने आतीं थीं. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले एक कार्यक्रम में जिसकी एंकर नलिनी सिंह थी एक महिला प्रशंसक का इंटरव्यू दिखाया गया था, जिसमें रवि शास्त्री की एक महिला फैन को दिखाया गया था, जो रवि शास्त्री की इस कदर दीवानी थी कि उसने अपने शरीर पर ब्लेड से काटकर आईलव यू लिख लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें