चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली ने दिखायी दिलेरी, अय्यर ने जीता दिल
आईपीएल आठ के कल के मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स जो अभी आईपीएल में टॉप की टीम है कल के मुकाबले में दिल्ली के सामने अपने को बेबस महसूस कर रहा था. मैदान में चेन्नई के न तो गेंदबाजों ने कोई […]
आईपीएल आठ के कल के मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स जो अभी आईपीएल में टॉप की टीम है कल के मुकाबले में दिल्ली के सामने अपने को बेबस महसूस कर रहा था. मैदान में चेन्नई के न तो गेंदबाजों ने कोई बड़ा कमाल दिखाया न बल्लेबाजों ने और न ही फिल्डरों ने. सभी क्षेत्रों में चेन्नई टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
वहीं प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम ने अपनी दिलेरी दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को सभी विभागों में बौना साबित किया. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम को सस्ते में निबटा दिया. फिर बल्लेबाजी ऐसी दिखायी की चेन्नई के गेंदबाज अपने को मैदान पर बेबस महसूस करने लगे. कल के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स में आशीष नेहरा की कमी खल रही थी. नेहरा शुरुआती ओवरों में टीम को सफलता दिलाने में सक्षम रहे हैं.
चेन्नई के खिलाफ जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर ने कल कमाल की बल्लेबाजी की. अय्यर ओपनिंग करने आये और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. अय्यर की जिवटता भरी पारी की सभी ने प्रशंसा की. अय्यर ने कल के मुकाबले में 49 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाये और अंत तक आउट नहीं हुए. 70 रन के स्कोर के साथ अय्यर इस आईपीएल संस्करण में चार सौ रन के आंकड़े को भी पार कर लिया. अय्यर इस समय सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडियों में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. अय्यर से आगे मैकुलम 430 रन, एबी डिविलियर्स 436, रहाणे 461 और वार्नर 504 रन के साथ सबसे टॉप पर हैं.
कल के मुकाबले में दिल्ली के ओपनिंग गेंदबाज जहीर खान ने भी चेन्नई को गहरा घाव दिया. जहीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 9 रन देकर दो विकेट झटके. अपने चार ओवर की गेंदबाजी में जहीर ने एक मेडन ओवर भी डाला.