24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहीर के नाम आईपीएल में अनोखा रिकार्ड

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान ने इस आईपीएल संस्‍करण में एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया है. जहीर ने आईपीएल में एक पारी में सबसे अधिक डॉट बॉल फेंकने का रिकार्ड बनाया है. रायपुर में खेले गये आईपीएल आठ के 49 वें मुकाबले में कल दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से जहीर खान […]

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान ने इस आईपीएल संस्‍करण में एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया है. जहीर ने आईपीएल में एक पारी में सबसे अधिक डॉट बॉल फेंकने का रिकार्ड बनाया है. रायपुर में खेले गये आईपीएल आठ के 49 वें मुकाबले में कल दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से जहीर खान ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया.

जहीर ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में महज 9 रन देकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के दो खिलाडियों को आउट किया. जहीर ने एक ओवर मेडन भी फेंका. इस चार ओवर की गेंदबाजी में जहीर की 18 गेंदों पर कोई भी रन नहीं बने. जो की इस आईपीएल में एक अनोखा रिकार्ड है. जहीर के अलावा किंग्‍स इलेवन पंजाब के गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने एक इनिंग में 17 डॉट बॉल फेंके हैं वहीं मुंबई इंडियंस के स्पिनर हरभजन सिंह ने 15 डॉट बॉल फेंके हैं. इस रिकार्ड के साथ-साथ जहीर ने आईपीएल इतिहास में 19 डॉट बॉल फेंकने का भी रिकार्ड अपने नाम संयुक्‍त रूप से कर लिया है. इससे पहले चार खिलाडियों ने यह कारनामा कर दिखाया है.

* इंजरी से परेशान जहीर की जबरदस्‍त वापसी
जहीर खान अपने फिटनेस के चलते काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं इस आईपीएल में दिल्‍ली की टीम से भी जहीर काफी लंबे समय के बाद जुड़े. जहीर भले ही देर से आईपीएल में अपनी टीम से जुड़े, लेकिन जब मैदान पर उतरे तो अपने अनुभव का नजारा पेश किया. जहीर ने अभी तक 6 मैचों में 7 विकेट लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें