वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को दिये गेंदबाजी के टिप्स

मुंबई : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बायें हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को आज यहां वानखेडे स्टेडियम में उदीयमान तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को टिप्स देते देखा गया. कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच कल यहां होने वाले मैच से पूर्व अकरम ने संवाददाताओं से कहा, मैं पिछली गर्मियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:13 PM

मुंबई : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बायें हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को आज यहां वानखेडे स्टेडियम में उदीयमान तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को टिप्स देते देखा गया. कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच कल यहां होने वाले मैच से पूर्व अकरम ने संवाददाताओं से कहा, मैं पिछली गर्मियों में इंग्लैंड में अर्जुन तेंदुलकर से मिला था. हम एक प्रदर्शनी मैच में खेले और जब वह गेंदबाजी कर रहा था तो मैं मिड आन पर खडा था. उसने ब्रायन लारा को आउट किया.

उन्होंने कहा, वह युवा है, सिर्फ 15 बरस का. वह उत्सुक है और बायें हाथ का मध्यम गति का गेंदबाज है. मैंने उससे उसके एक्शन और स्विंग के बारे में बात की. बेशक फिटनेस बेहद अहम है. वह सीखने को बेताब है जो काफी अच्छी चीज है. अर्जुन पिछले कुछ वर्षों से मुंबई की आयु वर्ग टीम का हिस्सा हैं. वह बल्लेबाज से अधिक गेंदबाज हैं जबकि उनके पिता सचिन महान बल्लेबाज रहे हैं. अकरम केकेआर के मेंटर हैं जबकि सचिन मुंबई इंडियन्स के आइकन खिलाड़ी रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version