19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में यूएई में आयोजित की जा सकती है भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला

भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित होने वाली क्रिकेट श्रृंखला को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी हमारे सूत्रों ने दी है. सूत्रों की मानें, तो कल बुधवार को जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की तो उन्होंने इस सीरीज के आयोजन […]

भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित होने वाली क्रिकेट श्रृंखला को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी हमारे सूत्रों ने दी है. सूत्रों की मानें, तो कल बुधवार को जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की तो उन्होंने इस सीरीज के आयोजन पर कोई सवाल नहीं उठाये, इसलिए यह तय माना जा रहा है कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना तय है.

पहले मैच की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, जिसका आयोजन वह संयुकत अरब अमीरात (यूएई) में करेगा. चूंकि पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराना संभव नहीं है, इसलिए पाकिस्तानी की मेजबानी वाले मैच यूएई में खेले जायेंग, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

गौरतलब है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आठ वर्ष बाद पांच मैचों की श्रृंखला खेले जाने को लेकर एमओयू साइन किया है. इस सीरीज के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज जहीर अब्बास ने कहा कि यह बड़ा अवसर है. पूरे विश्व को इस मौके का इंतजार हैऔर सभी इस सीरीज का आनंद उठायेंगे. उन्होंने कहा कि एक न्यूट्रल ग्राउंड पर जब भारत और पाकिस्तान खेलेंगे, तो मैच का आनंद आयेगा. मैं बहुत खुश हूं कि सीरीज के आयोजन को लेकर शहरयार खान नेकाफी मेहनत की.
वहीं बीसीसीआई के सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने इस सीरीज के आयोजन को लेकर जो प्रगति हो रही है, उसपर अपना संतोष जाहिर किया है.उन्होंने कहा कि शहरयार खान ने दिल्ली में मुझसे मुलाकात की हैहमने सीरीज को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की है. मैच कब और कहां आयोजित किये जायेंइसपर भी बातचीत हुई है. जब सारी बातें तय हो जायेंगी तो हम स्वीकृति के लिए सरकार के पास जायेंगे.

वहीं पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान केबीच मैच की सीरीज दिसंबर में आयोजित होगी. मैंने इस संबंध में भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली, बीसीसीआई के प्रमुख जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर से बात की और मुझे सकारात्मक संकेत मिले हैं.गौरतलब है कि वर्ष 2007 के बाद से भारत और पाकिस्तान से बीच खेल संबंध स्थापित नहीं हैं और इन दोनों देशों ने राजनीतिक कारणों से पिछले आठ वर्षों से कोई मैच नहीं खेला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें