22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल सनराइजर्स हैदराबाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का मुकाबला

हैदराबाद : आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के महत्वपूर्ण मैच में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेगी तो दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर लगी होंगी. डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर अंतिम चार में प्रवेश का दावा पुख्ता किया है. दूसरी ओर रायल […]

हैदराबाद : आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के महत्वपूर्ण मैच में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेगी तो दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर लगी होंगी. डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर अंतिम चार में प्रवेश का दावा पुख्ता किया है. दूसरी ओर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को कल वर्षाबाधित मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया लेकिन विराट कोहली की टीम 12 में से छह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड में बनी हुई है.

अब तक सात जीत और पांच हार के बाद सनराइजर्स ने पिछले सप्ताह राजस्थान रायल्स के खिलाफ लय पकडी. उस मैच में हैदराबाद ने 201 रन बना डाले थे. सनराइजर्स के लिए आरेंज कैपधारी कप्तान डेविड वार्नर ने 12 मैचों में सर्वाधिक 504 रन बनाये हैं. वहीं शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स और इयोन मोर्गन ने भी रन जोड़े हैं. ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला हेनरिक्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 74 रन बनाये और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 16 रन देकर तीन विकेट लिये.

गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट को भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार से पूरा सहयोग मिला है. कुल मिलाकर सनराइजर्स इस टूर्नामेंट की ह्यछिपी रुस्तमह्ण साबित हुई है. दूसरी ओर आरसीबी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता. उसके पास क्रिस गेल जैसा खतरनाक बल्लेबाज है और एबी डिविलियर्स तथा कप्तान विराट कोहली भी फार्म में हैं. डिविलियर्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाये थे जिसकी मदद से बेंगलूर ने टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर एक विकेट पर 235 रन बनाया था.दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में सनराइजर्स ने तीन बार जीत दर्ज की है जबकि दो बार बेंगलूर विजयी रहा है.

टीमें : सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर ( कप्तान ), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियमसन, डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, बिपुल शर्मा, प्रवीण कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल.
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली ( कप्तान ), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, मिशेल स्टार्क, निक मेडिनसन, वरुण आरोन, युजवेंद्र चहल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, हर्षल पटेल, अशोक डिंडा, मानविंदर बिस्ला, सीन एबट, जलज सक्सेना, सरफराज खान, शिशिर बवाने , एस अराविंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें