कल सनराइजर्स हैदराबाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का मुकाबला
हैदराबाद : आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के महत्वपूर्ण मैच में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेगी तो दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर लगी होंगी. डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर अंतिम चार में प्रवेश का दावा पुख्ता किया है. दूसरी ओर रायल […]
हैदराबाद : आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के महत्वपूर्ण मैच में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेगी तो दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर लगी होंगी. डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर अंतिम चार में प्रवेश का दावा पुख्ता किया है. दूसरी ओर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को कल वर्षाबाधित मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया लेकिन विराट कोहली की टीम 12 में से छह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड में बनी हुई है.
गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट को भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार से पूरा सहयोग मिला है. कुल मिलाकर सनराइजर्स इस टूर्नामेंट की ह्यछिपी रुस्तमह्ण साबित हुई है. दूसरी ओर आरसीबी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता. उसके पास क्रिस गेल जैसा खतरनाक बल्लेबाज है और एबी डिविलियर्स तथा कप्तान विराट कोहली भी फार्म में हैं. डिविलियर्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाये थे जिसकी मदद से बेंगलूर ने टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर एक विकेट पर 235 रन बनाया था.दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में सनराइजर्स ने तीन बार जीत दर्ज की है जबकि दो बार बेंगलूर विजयी रहा है.