17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मैच को छोड़कर हमने खराब क्रिकेट नहीं खेली : द्रविड

मुंबई : राजस्थान रायल्स के मेंटर राहुल द्रविड ने आज कहा कि उनकी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ एक मैच को छोड़कर खराब क्रिकेट नहीं खेली. द्रविड ने रायल्स की नई सामाजिक पहल बैट फोर द गर्ल चाइल्ड के लांच के मौके पर कहा, हमने लगातार […]

मुंबई : राजस्थान रायल्स के मेंटर राहुल द्रविड ने आज कहा कि उनकी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ एक मैच को छोड़कर खराब क्रिकेट नहीं खेली. द्रविड ने रायल्स की नई सामाजिक पहल बैट फोर द गर्ल चाइल्ड के लांच के मौके पर कहा, हमने लगातार पांच मैच जीतकर शानदार शुरुआत की.

हमारे दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए लेकिन फिर हम दो मैच हार गए. हमने आरसीबी के खिलाफ एक मैच को छोड़कर खराब क्रिकेट नहीं खेली. उस मैच में हम 130 रन पर आउट हो गए थे. दूसरे मुकाबले करीबी अंतर से हारे या सुपर ओवर में.

रायल्स फिलहाल आईपीएल अंकतालिका में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. उसे 16 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है जिसे हर हालत में जीतना होगा. द्रविड ने कहा कि वह और उनकी टीम आज केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत की दुआ करेंगे. उन्होंने कहा , हम आज मुंबई की हौसलाअफजाई करेंगे.
द्रविड ने आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तारीफ की जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 59 गेंद में नाबाद 133 रन बनाये थे. उन्होंने कहा , सर्वश्रेष्ठ फार्म में भी मैं उस तरह खेलने की नहीं सोच सकता. खेल आगे बढ़ रहा है. विव रिचर्ड्स ने पहले सिखाया कि कैसे आक्रामक खेलना है और फिर सनत जयसूर्या और रमेश कालूवितरणा ने पहले 15 ओवर में बल्लेबाजी करना सिखाया.
बल्ले और गेंद के बीच अधिक संतुलन की मांग करते हुए द्रविड ने टी20 मैचों में भी गेंदबाजों को प्रति ओवर दो बाउंसर फेंकने की अनुमति देने के प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने कहा , फिलहाल यदि गेंदबाज किसी ओवर की पहली गेंद पर बाउंसर फेंक देता है तो बल्लेबाज उस पर दबाव बना सकता है क्योंकि उसे पता है कि उस ओवर में वह और बाउंसर नहीं फेंक सकता. बाउंड्री की लंबाई भी बढानी चाहिये.
वीरेंद्र सहवाग का उदाहरण देते हुए द्रविड ने कहा कि उसने सभी प्रारुपों में एक समान खेला है. उन्होंने कहा ,ह्यह्य वीरु सभी प्रारुपों में समान खेलता है. द्रविड ने कहा कि डिविलियर्स और न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम अलग अलग प्रारुपों की जरुरतों के अनुसार खुद को ढालने में माहिर है.
उन्होंने कहा , टेस्ट क्रिकेट में विकेट के हालात अलग होते हैं. ऐसे भी हालात होते हैं जब आपको मैच बचाने के लिये बल्लेबाजी करनी होती है. डिविलियर्स और मैकुलम प्रारुप की जरुरत के अनुरुप बल्लेबाजी में माहिर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें