छोटे केंद्रों पर टेस्ट मैचों के आयोजन पर विचार कर रहा है बोर्ड : ठाकुर
चंडीगढ़ : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज स्वीकार किया कि आजकल टेस्ट मैच देखने के लिये दर्शकों को स्टेडियम तक लाना बड़ी चुनौती बन गयी है और इसलिए क्रिकेट बोर्ड भविष्य में लंबी अवधि के मैचों को छोटे स्थानों पर आयोजित करने पर विचार कर रहा है. ठाकुर चाहते हैं कि भारत अधिक से […]
चंडीगढ़ : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज स्वीकार किया कि आजकल टेस्ट मैच देखने के लिये दर्शकों को स्टेडियम तक लाना बड़ी चुनौती बन गयी है और इसलिए क्रिकेट बोर्ड भविष्य में लंबी अवधि के मैचों को छोटे स्थानों पर आयोजित करने पर विचार कर रहा है.
ठाकुर चाहते हैं कि भारत अधिक से अधिक टेस्ट मैच खेले. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट को बढावा देने के लिये कई कदम उठा रहा है जिसमें इस खेल के पारंपरिक प्रारुप को छोटे शहरों तक ले जाना भी शामिल है. उन्होंने पंजाब क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव जी एस वालिया के साथ सेक्टर-16 स्टेडियम में अंडर-19 क्षेत्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षु खिलाडियों से बात करने के बाद पत्रकारों से कहा, टेस्ट मैचों के लिये दर्शकों को जुटाना किसी के लिये भी बड़ी चुनौती है.
ठाकुर ने कहा, भारत के आकार को देखते हुए अब भी लाखों क्रिकेट प्रेमी हैं जो टेस्ट मैच देखना चाहते हैं. इसलिए हमें टेस्ट मैचों को छोटे स्थानों पर आयोजित करने पर विचार करने की जरुरत है. हमें बडे और छोटे केंद्रों के बीच संतुलन बनाने की जरुरत है.
इस संबंध में उन्होंने हिमाचल प्रदेश का उदाहरण दिया. ठाकुर ने कहा, हमने हिमाचल प्रदेश में इसे आजमाया. हमने बिलासपुर और नादौन जैसे छोटे शहरों में सीमित ओवरों के बीच करवाये जिन्हें देखने के लिये 7000 से 10000 दर्शक तक आये. मेरा मानना है कि यदि टेस्ट मैचों का छोटे शहरों में आयोजन किया जाता है तो फिर दर्शक मैच देखने के लिये आएंगे.