द्रविड ने रहाणे की जमकर तारीफ की

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने आज अंजिक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि वह पिछले एक साल से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है और विदेशों में टेस्ट श्रृंखलाओं में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.द्रविड ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, पिछले साल में रहाणे सबसे सफल भारतीय टेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:59 PM

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने आज अंजिक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि वह पिछले एक साल से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है और विदेशों में टेस्ट श्रृंखलाओं में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.द्रविड ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, पिछले साल में रहाणे सबसे सफल भारतीय टेस्ट बल्लेबाज है.

पिछले एक साल में हम चार विदेशी दौरों पर गये और उसने इन सभी में अच्छा प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जडने वाले रहाणे के बारे में राजस्थान रायल्स के मेंटर द्रविड ने कहा, कुछ खिलाडी एक या दो श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन रहाणे ऐसा खिलाडी है जिसने चार श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन किया.
द्रविड को लगता है कि वर्तमान समय के बल्लेबाज उनकी पीढी के बल्लेबाजों से बेहतर हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वर्तमान समय के भारतीय क्रिकेटर हमारी पीढी के क्रिकेटरों से बेहतर है. इस मध्यक्रम में काफी प्रतिभा है और हमने जो हासिल किया उनके पास उससे अधिक हासिल करने की क्षमता है. मेरा मानना है कि हमारे बल्लेबाज जैसे कि मुरली विजय, के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रहाणे अनुभव के साथ और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version