मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुबंई इंडियंस ने कल रोमांचक जीत दर्ज की, वह मैच काफी रोमांचक था और मैच जिताने में हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभायी. हालांकि जीत के बाद पांड्या ने श्रेय कीरोन पोलार्ड को दिया. इस अहम मुकाबले में मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस की आइपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनी हुई है.
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई इंडियन्स ने हार्दिक पांड्या के आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 61 रनों की पारी की बदौलत कुल 20 ओवरों में 171 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 166 रन ही बना सकी. केकेआर को जीत के लिए अंतिम ओवर में 12 की दरकार थी लेकिन पोलार्ड ने अपने अखिरी ओवर में महज छह रन खर्च किये.
मैच के बाद पांड्या ने कहा निश्चित तौर पर इस जीत का श्रेय पोलार्ड की अच्छी गेंदबाजी को दिया जाना चाहिए. यूसुफ पठान अच्छा खेल रहे थे और स्ट्राइक पर थे. उन्होंने पहली गेंद पर यूसुफ को आउट किया और उसके बाद अंतिम ओवर में एक भी चौका नहीं दिया. मेरी पारी की तुलना में अंतिम ओवर अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि पूरे मैच का परिणाम इस ओवर पर निर्भर था. इस 21-वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा ह्यह्यहम लोग काफी खुश हैं.
माहौल बहुत ही अच्छा और सकारात्मक है. अगर हम अगला मुकाबला जीत जाते हैं तो प्लेआफ के लिए क्वालीफाइ कर जायेंगे. यह सभी जानते थे कि इस मैच में जीत व्यक्तिगत तौर पर और टीम के स्तर पर कितनी अहम थी. पोलार्ड के 38 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी के बारे में पूछे जाने पर पांड्या ने कहा कि उन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया और उन्हें खुल कर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.
अपनी विस्फोटक पारी के बारे में पांड्या ने कहा ,मैं हमेशा ऐसे खेलता हूं. यह मेरा स्वाभाविक खेल है और अपने पूरे करियर में इसी प्रकार खेला है.पांड्या से जब उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि किस प्रकार से टीम के लिए योगदान किया जाए. वे गेंदबाजी में भी ऐसा करने का प्रयत्न कर रहे हैं.