गौतम गंभीर ने हार का ठीकरा गेंदबाजों और फील्डरों पर फोड़ा

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में कल मुंबई इंडियंस के हाथों मिली पराजय के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने हार का ठीकरा गेंदबाजों और फील्डरों पर फोड़ा. मुंबई ने चार विकेट 79 रन पर गंवाने के बाद उबरते हुए चार विकेट पर 171 रन बनाये. गंभीर ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 4:20 PM

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में कल मुंबई इंडियंस के हाथों मिली पराजय के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने हार का ठीकरा गेंदबाजों और फील्डरों पर फोड़ा. मुंबई ने चार विकेट 79 रन पर गंवाने के बाद उबरते हुए चार विकेट पर 171 रन बनाये. गंभीर ने कहा कि उनके गेंदबाजों को डैथ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

उन्होंने मैच के बाद कहा , उन्हें 170 रन बनाने का मौका नहीं देना चाहिए था. हार्दिक ने बेहतरीन पारी खेली. हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी नहीं थी. उन्होंने कहा , उन्हें 170 रन बनाने का मौका देने से मैच का पासा पलट गया ,खासकर जब पहले 15 ओवर में हमने दबाव बना लिया था. हमें डैथ ओवरों में चतुराई से गेंदबाजी करनी चाहिए थी.

उन्होंने कहा , हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाये. युसूफ ने अच्छी पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके. अब केकेआर को हर हालत में राजस्थान रायल्स को हराना होगा. गंभीर ने कहा , केकेआर के लिए कुछ भी आसान नहीं होता. हमें हमेशा कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. उम्मीद है कि हम इस मैच में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version