अमेरिका में होने वाले टी-20 लीग मैच में सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न सहित दिखेंगे कई दिग्गज खिलाड़ी

सिडनी : चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न अमेरिका में होने वाली एक टी20 लीग प्रोजेक्ट के लिये हाथ मिलायेंगे जिसमें कई पूर्व सितारे भाग लेंगे. तेंदुलकर और वार्न ने 28 पूर्व खिलाडियों को अनुबंध की पेशकश की है जिन्हें प्रत्येक मैच के लिये 25000 डालर मिलेंगे. द ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:27 PM

सिडनी : चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न अमेरिका में होने वाली एक टी20 लीग प्रोजेक्ट के लिये हाथ मिलायेंगे जिसमें कई पूर्व सितारे भाग लेंगे. तेंदुलकर और वार्न ने 28 पूर्व खिलाडियों को अनुबंध की पेशकश की है जिन्हें प्रत्येक मैच के लिये 25000 डालर मिलेंगे. द ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार यह लीग सितंबर में अमेरिका के तीन शहरों में खेली जायेगी.

खिलाडियों को साढे तीन साल की अवधि में 15 टी20 मैच खेलने होंगे. समझा जाता है कि ये मैच न्यूयार्क, लास एंजीलिस और शिकागो में खेले जायेंगे. इन खिलाडियों में आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और ग्लेन मैकग्रा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान और एंड्रयू फ्लिंटाफ, दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जाक कालिस शामिल हैं.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि खिलाडियों को एक पन्ने का अनुबंध दिया गया है जिसमें पैकेज के बारे में तफ्सील से जानकारी है. इसमें बिजनेस क्लास में यात्रा और 10000 डालर करार के समय मिलने वाली रकम है.

Next Article

Exit mobile version