जिंबाब्वे के पाकिस्तान दौरे में कोई परिवर्तन नहीं

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज कहा कि जिम्बाब्वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश का दौरा करेगा. जिम्बाब्वे ने कराची में अल्पसंख्यक इस्माइली समुदाय के लोगों पर हमले के बाद सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द कर दिया था. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने लाहौर में कहा, जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष विल्सन मनासे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:53 PM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज कहा कि जिम्बाब्वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश का दौरा करेगा. जिम्बाब्वे ने कराची में अल्पसंख्यक इस्माइली समुदाय के लोगों पर हमले के बाद सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द कर दिया था.

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने लाहौर में कहा, जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष विल्सन मनासे ने कल से तीन बार मुझसे बात करके यह पुष्टि की कि जिम्बाब्वे पूर्व कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान का दौरा करेगा. गुरुवार को तब भ्रम की स्थिति बन गयी थी जबकि क्रिकेट जिम्बाब्वे ने सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द करने की घोषणा की लेकिन आधे घंटे बाद ही जिम्बाब्वे के अधिकारी अपने बयान से पलट गये.

उन्होंने कहा कि वे अब भी इस मसले पर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि पीसीबी ने उन्हें टीम के लाहौर प्रवास के दौरान कडी सुरक्षा मुहैया कराने का फिर से आश्वासन दिया है. जिम्बाब्वे को 19 मई को पाकिस्तान पहुंचना है. वह लाहौर में दो टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. मार्च 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर में आतंकी हमले के बाद किसी भी टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version