मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला कल राजस्थान रायल्स के साथ होगा. मुंबई इंडियंस के साथ खेले गये मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसलिए कल का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा.
मुंबई की पारी के आखिरी पांच ओवर तक केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मेजबान के चार विकेट 79 रन पर उखाड दिये थे. आखिरी पांच ओवरों में हालांकि मुंबई ने 72 रन बना डाले. केकेआर को डैथ ओवरों में गेंदबाजी बेहतर करनी होगी. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने कल की हार के बाद कहा , हमने शुरुआत अच्छी की थी. आखिरी पांच ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और हमें इसमें सुधार करना होगा.