IPL-8 : आज प्ले ऑफ की जंग में भिड़ेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला कल राजस्थान रायल्स के साथ होगा. मुंबई इंडियंस के साथ खेले गये मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसलिए कल का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करो […]
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला कल राजस्थान रायल्स के साथ होगा. मुंबई इंडियंस के साथ खेले गये मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसलिए कल का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा.
गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम कल आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सकी अन्यथा प्लेआफ में उसका प्रवेश पक्का हो जाता. अब उसे रायल्स को हर हालत में हराना होगा. वहीं रायल्स को भी शीर्ष चार में प्रवेश के लिए यह मैच हर हालत में जीतना है.
केकेआर के 13 मैचों में 15 अंक हैं जबकि रायल्स उससे एक अंक पीछे है.
मुंबई की पारी के आखिरी पांच ओवर तक केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मेजबान के चार विकेट 79 रन पर उखाड दिये थे. आखिरी पांच ओवरों में हालांकि मुंबई ने 72 रन बना डाले. केकेआर को डैथ ओवरों में गेंदबाजी बेहतर करनी होगी. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने कल की हार के बाद कहा , हमने शुरुआत अच्छी की थी. आखिरी पांच ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और हमें इसमें सुधार करना होगा.
उन्होंने कहा , हमारे बल्लेबाज भी फिनिशिंग नहीं कर सके. कुछ बल्लेबाज क्रीज पर जमने के बाद मैच नहीं जीता पाये. हमें इस पर मेहनत करनी होगी. केकेआर के लिये कल युसूफ पठान ने 31 गेंद में 52 रन बनाये.