क्लार्क ने कहा, पीटरसन के बिना इंग्लैंड की टीम कमजोर

सिडनी : आस्ट्रेलिया के क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि केविन पीटरसन के बिना इंग्लैंड की टीम कमजोर होगी लेकिन उन्हें फिर भी जुलाई में होने वाली एशेज में कडी टक्कर मिलने की उम्मीद है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए कैरेबिया रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बात करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 3:01 PM

सिडनी : आस्ट्रेलिया के क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि केविन पीटरसन के बिना इंग्लैंड की टीम कमजोर होगी लेकिन उन्हें फिर भी जुलाई में होने वाली एशेज में कडी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए कैरेबिया रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बात करने हुए क्लार्क ने यह कहा।वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम को पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाना है जिसकी शुरुआत आठ जुलाई से कार्डिफ में होगी.

सभी प्रारुपों में इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर 34 वर्षीय पीटरसन की इंग्लैंड टीम में मौजूदा सत्र में वापसी की संभावना को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने खारिज कर दिया था. क्लार्क ने कहा कि लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रहे पीटरसन के बाहर होने पर उन्हें मिला जुला अहसास है.

उन्होंने कहा,’ संभवत: मेरे लिए दो पक्ष हैं. निजी तौर पर मुझे केपी के लिए दुख है क्योंकि उसके साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं और मैं उसे इंग्लैंड के लिए दोबारा क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद करुंगा.’

क्लार्क ने कहा,’ वह शानदार फार्म में है, वह अब भी बेहतरीन खिलाडी है और मुझे पता है कि वह खेलना चाहता है इसलिए मुझे उसके लिए दुख है.’ आस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, ‘ दूसरा पक्ष यह है कि हमें जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. कोई भी टीम पीटरसन के बिना मुझे नहीं लगता कि उतनी मजबूत है. उसके आंकडे स्वयं इसकी गवाही देते हैं.’.

Next Article

Exit mobile version