सोनोवाला ने भारत-पाक श्रृंखला का समर्थन किया

कोलकाता : खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला का समर्थन करते हुए आज यहां कहा कि खेल दो पडोसी देशों के बीच मित्रता को बढावा दे सकते हैं. सोनोवाल ने भारत-बांग्लादेश ताइक्वांडो सांस्कृतिक महोत्सव से इतर पत्रकारों से कहा, खेल मंत्री होने के नाते मेरा मुख्य उद्देश्य खेलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 11:39 PM

कोलकाता : खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला का समर्थन करते हुए आज यहां कहा कि खेल दो पडोसी देशों के बीच मित्रता को बढावा दे सकते हैं. सोनोवाल ने भारत-बांग्लादेश ताइक्वांडो सांस्कृतिक महोत्सव से इतर पत्रकारों से कहा, खेल मंत्री होने के नाते मेरा मुख्य उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना है.

अच्छी मित्रता और बेहतर संबंधों के लिये हम चाहते हैं कि श्रृंखला हो. कई मसले हैं लेकिन यह अलग बात है. सरकार से हरी झंडी मिलने पर भारत और पाकिस्तान के बीच संयुक्त अरब अमीरात में श्रृंखला का आयोजन हो सकता है. इन दोनों बोर्ड के बीच हुए करार के अनुसार उन्हें आठ वर्षों में पांच द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलनी हैं.

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने हाल में भारत दौरा किया था और उन्होंने श्रृंखला के संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से बात की थी. खेल मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि भारत का मिशन रियो ओलंपिक सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, रियो ओलंपिक में अधिक से अधिक पदक जीतना हमारा मुख्य लक्ष्य है. इसके लिये हम उन खिलाडियों की मदद कर रहे हैं जिनसे पदक की उम्मीद है. हम हर तरह की मदद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version