सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया
हैदराबाद : मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टाम मूडी ने इसके लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया. मूडी ने कहा , इस तरह से बाहर होना निराशाजनक रहा. आप एक रन से हारें या 100 रन से, यह टूर्नामेंट से बाहर […]
हैदराबाद : मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टाम मूडी ने इसके लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया. मूडी ने कहा , इस तरह से बाहर होना निराशाजनक रहा. आप एक रन से हारें या 100 रन से, यह टूर्नामेंट से बाहर होने का खराब तरीका है.
हम बल्लेबाजी में एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था. हम 160 रन बना सकते थे लेकिन जल्दी विकेट गंवाने से मध्यक्रम पर काफी दबाव बना. उन्होंने 15 मई को वर्षाबाधित मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से मिली हार पर भी अफसोस जताया. उन्होंने कहा , इस बार किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया. मौसम की गाज भी हम पर गिरी.
मूडी ने कहा कि बाहर होने के बावजूद टीम ने इस बार टूर्नामेंट से बहुत कुछ सकारात्मक लिया है जिसमेंसलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शिखर धवन का शानदार फार्म और मोइजेस हेनरिक्स का हरफनमौला प्रदर्शन शामिल है.