अच्छा प्रदर्शन करके हम पीटरसन मामले से लोगों का ध्यान हटा सकते हैं : स्टुअर्ट ब्राड

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने पिछले सप्ताह प्रायोजकों के एक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने के लिे इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगी है और साथ ही कहा है कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करके ही केविन पीटरसन के मामले से लोगों का ध्यान हटा सकती है. ब्राड को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 3:41 PM

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने पिछले सप्ताह प्रायोजकों के एक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने के लिे इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगी है और साथ ही कहा है कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करके ही केविन पीटरसन के मामले से लोगों का ध्यान हटा सकती है. ब्राड को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के संबंध में गुरुवार को लंदन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन वह उसमें उपस्थित नहीं हुए.डेली मेल के अनुसार यह तेज गेंदबाज सुबह सात बजे तक पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर के साथ थे, लेकिन ब्राड ने कहा कि वह माइग्रेन से पीड़ित थे.

ब्राड ने इस संबंध में सफाई पेश की है जो यहां कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है. उन्होंने कहा, ह्यह्यमैं इसमें विस्तार से नहीं जाना चाहता हूं लेकिन जैसा कहा गया है कि स्थिति वैसी नहीं थी.मैं जब जागा तो मुझे माइग्रेन था. उन्होंने कहा, मैं इंग्लैंड की तरफ से नहीं खेल रहा था लेकिन उन्हें इस स्थिति में डालने के लिए मैंने माफी मांगी क्योंकि एंड्रयू स्ट्रास और केविन पीटरसन मामले के बाद वह ऐसा नहीं चाहते थे. ब्राड ऐसे समय में कार्यक्रम से नदारद रहे जबकि ईसीबी के नये क्रिकेट निदेशक स्ट्रास ने साफ किया कि पीटरसन उनकी योजना का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद स्ट्रास की कड़ी आलोचना हुई लेकिन ब्राड ने कहा कि इंग्लैंड मैदान पर सकारात्मक प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान इस मसले से हटा सकता है.
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि अब टीम के लिए समय है कि वह केवल क्रिकेट पर ध्यान दे और अच्छा प्रदर्शन करे क्योंकि तभी हम अच्छा परिणाम हासिल करेंगे.हमें मैच जीतने होंगे.खेलों में ऐसा ही होता है. यदि आप हारते हो तो आपकी आलोचना होगी.यदि आप जीतते हो तो लोग आपको देखना पसंद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version