इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां संस्करण अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ गया है. इस संस्करण में कई ऐसे क्षण आये जो काफी सुखद रहे और कई बुरे सपने की तरह. यह संस्करण अगर किसी टीम के लिए सबसे खराब रहा तो वह है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम. पंजाब की टीम आईपीएल 2015 में 14 मैचों में 11 मैच हारकर कुल 6 अंकों के साथ सबसे फिसड़ी टीम साबित हुई.
पंजाब की टीम को मात्र तीन मैच में जीत मिली. हालांकि इस टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड मिलर काफी सफल रहे और 13 मैचों में उन्होंने दो अर्धशतक की मदद से 357 रन बनाये. मिलर जब अपनी फॉर्म में होते हैं तो काफी घातक हो जाते हैं इसका परिचय उन्होंने मौजूदा आईपीएल मैचों में दिया. हालांकि उनके प्रदर्शन के बाद भी टीम बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रही.