मुंबई : सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई.
मुंबई ने सिमंस (65) और कीरोन पोलार्ड (41) की आकर्षक पारियों की मदद से छह विकेट पर 187 रन बनाए और फिर लसिथ मलिंगा (23 रन पर तीन विकेट) और हरभजन सिंह (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स को 19 ओवर में 162 रन पर समेट दिया. चेन्नई की टीम ने नियमित अंतरराल पर विकेट गंवाए और वह कभी लक्ष्य को हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी. टीम की ओर सिर्फ फाफ डु प्लेसिस (45) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने पारी की चौथी गेंद पर ही ड्वेन स्मिथ (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मलिंगा ने पगबाधा आउट किया. सलामी बल्लेबाज माइकल हसी (16) और डु प्लेसिस ने पारी को आगे बढाया. हसी ने मिशेल मैकलेनाघन पर चौका जडा जबकि डु प्लेसिस ने इस तेज गेंदबाज की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा.
हसी ने आर विनय कुमार पर मिड विकेट बांउड्री पर छक्का जडा लेकिन डु प्लेसिस इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब थर्ड मैन पर मलिंगा ने उनका आसान कैच टपका दिया. डु प्लेसिस ने मैकलेनाघन के अगले ओवर में तीन चौके मारे लेकिन विनय कुमार ने हसी को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराके चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 46 रन किया. सुरेश रैना (20 गेंद में 25 रन) ने विनय कुमार पर छक्के के साथ छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.
रैना ने हरभजन पर भी छक्का जडा लेकिन इसी आफ स्पिनर के अगले ओवर में गेंदबाज को वापस कैच देकर पवेलियन लौट गए. हरभजन ने अगली ही गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (00) को भी पगबाधा आउट किया. ड्वेन ब्रावो इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब हरभजन ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड दिया.
ब्रावो ने 14वें ओवर में बायें हाथ के स्पिनर जगदीश सुचित की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ टीम के रनों का सैकडा पूरा किया. सुचित ने हालांकि इसी ओवर में डु प्लेसिस को लांग आन पर विनय कुमार के हाथों कैच कराके चेन्नई को पांचवां झटका दिया. ब्रावो इसके बाद दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए. उन्होंने 15 गेंद में 20 रन बनाए.
चेन्नई सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 67 रन की दरकार थी. विनय कुमार ने इसके बाद पवन नेगी (03) जबकि मैकलेनाघन ने रविंद्र जडेजा (19) को पवेलियन भेजकर सुपरकिंग्स की रही सही उम्मीद भी तोड दी. रविचंद्रन अश्विन ने 12 गेंद में 23 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को कुछ कम किया लेकिन मलिंगा ने उन्हें डीप मिडविकेट पर अंबाती रायुडू के हाथों कैच करा दिया. मलिंगा ने आशीष नेहरा (00) को सिमंस के हाथों कैच कराके चेन्नई की पारी का अंत किया.
इससे पहले सिमंस ने 51 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 65 रन की पारी खेलने के अलावा पार्थिव पटेल (35) के साथ पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 90 रन की साझेदारी भी की. पोलार्ड (17 गेंद में 41 रन, पांच छक्के, एक चौका) ने अंतिम ओवरों में ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 190 रन के करीब पहुंचाया.
सुपरकिंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई इंडियन्स को सिमंस और पार्थिव ने उम्दा शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावर प्ले में 48 रन जोडे. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी की शुरुआत कराई और उन्होंने पहले दो ओवर में सिर्फ नौ रन खर्च किए.
सिमंस ने इस बीच आशीष नेहरा (28 रन पर एक विकेट) पर दो चौके मारने के बाद अश्विन के तीसरे ओवर में दो छक्के मारे. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने नेहरा पर सीधा छक्का जडने के बाद पवन नेगी पर एक रन के साथ सातवें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए.
पार्थिव ने नेगी के अगले ओवर में मोर्चा संभालते हुए पहली तीन गेंद पर छक्का और दो चौके मारे. सिमंस ने मोहित शर्मा (33 रन पर एक विकेट) पर दो रन के साथ 38 गेंद में आईपीएल आठ का अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया. ब्रावो ने अपने पहले ही ओवर में पार्थिव को जडेजा के हाथों कैच कराया. पार्थिव ने 25 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा.
नेगी ने इसके बाद जडेजा की गेंद पर सिमंस का शानदार कैच लपककर चेन्नई को कुछ राहत दिलाई. कप्तान रोहित शर्मा (19) ने जडेजा पर छक्का जडा लेकिन ब्रावो की गेंद पर बाउंड्री पर जडेजा को कैच दे बैठे. पोलार्ड ने नेगी पर दो छक्के मारे. नेगी काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 46 रन लुटाए. नेहरा ने हार्दिक पांड्या (01) को जडेजा के हाथों कैच कराके मुंबई को चौथा झटका दिया. पोलार्ड ने इसके बाद मोहित पर एक और ब्रावो पर दो छक्के मारे लेकिन वेस्टइंडीज के अपने इस हमवतन तेज गेंदबाज की गेंद पर सुरैना रैना को आसान कैच दे बैठे.