नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली को अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से वीआईपी स्टैंड में जाकर मिलना महंगा पड़ा है. बीसीसीआई ने अनौपचारिक रूप से विराट कोहली को इस बात के लिए चेतावनी दी है. आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्माकी मुलाकात को उतना तूल नहीं देना चाहिए. हालांकि मैंने उनसे खुद बात की है और कहा है कि इस तरह का आचरण सही नहीं है.
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच अफेयर की खबर काफी दिनों से सुर्खियों में है. अनुष्का अकसर विराट का मैच देखने के लिए ग्राउंड में मौजूद रहती हैं. विश्वकप के सेमीफाइनल में भी अनुष्का की उपस्थिति पर सवाल उठाये गये थे.