स्टेडियम में अनुष्का शर्मा से मुलाकात करने पर विराट कोहली को बीसीसीआई से पड़ी फटकार

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली को अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से वीआईपी स्टैंड में जाकर मिलना महंगा पड़ा है. बीसीसीआई ने अनौपचारिक रूप से विराट कोहली को इस बात के लिए चेतावनी दी है. आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 11:20 AM

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली को अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से वीआईपी स्टैंड में जाकर मिलना महंगा पड़ा है. बीसीसीआई ने अनौपचारिक रूप से विराट कोहली को इस बात के लिए चेतावनी दी है. आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्माकी मुलाकात को उतना तूल नहीं देना चाहिए. हालांकि मैंने उनसे खुद बात की है और कहा है कि इस तरह का आचरण सही नहीं है.

गौरतलब है कि परसोंआरसीबी और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच एक मैच खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश के कारण बाधित हो गया था, जिस वक्त मैच रूका हुआ था उसी वक्त विराट खिलाड़ियों के एरेना से निकलकर वीआईपी स्टैंड तक गये थेऔर अनुष्का से बात की थी. उस दौरान दोनों में काफी नजदीकी देखी गयी थी और युवराज सिंह भी उनके साथ दिखे थे. विराट कोहली और अनुष्का की इस मुलाकात को लेकर काफी बवेला मचा था और इसे नियमों का उल्लंघन बताया गया था.

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच अफेयर की खबर काफी दिनों से सुर्खियों में है. अनुष्का अकसर विराट का मैच देखने के लिए ग्राउंड में मौजूद रहती हैं. विश्वकप के सेमीफाइनल में भी अनुष्का की उपस्थिति पर सवाल उठाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version