कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान पहुंची जिंबाब्वे क्रिकेट टीम, छह साल बाद कोई टीम पाकिस्तान दौरे पर
लाहौर : तमाम विवादों के बावजूद जिंबाब्वे की क्रिकेट टीम आज कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान पहुंच गयी. पाकिस्तान दौरे पर छह बाद कोई विदेशी टीम पहुंची है. इसके पहले श्रीलंका की टीम जब पाकिस्तान दौरे पर थी, तो श्रीलंका की टीम बस पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद वहां खेलने से विदेशी टीमों […]
लाहौर : तमाम विवादों के बावजूद जिंबाब्वे की क्रिकेट टीम आज कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान पहुंच गयी. पाकिस्तान दौरे पर छह बाद कोई विदेशी टीम पहुंची है. इसके पहले श्रीलंका की टीम जब पाकिस्तान दौरे पर थी, तो श्रीलंका की टीम बस पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद वहां खेलने से विदेशी टीमों ने इनकार कर दिया था. जिंबाब्वे टीम की दो बसों को सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों के साथ भारी संख्या में सुरक्षा वाहनों ने घेर रखा था. जिंबाब्वे को पाकिस्तान में दो टी20 मैच और तीन वनडे खेलने हैं.
प्रांतीय गृहमंत्री शुजा खानजादा ने अलामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कहा , पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है और हमें इस श्रृंखला को कामयाब बनाना है. जिंबाब्वे के अंपायर रसेल टिफिन भी टीम के साथ आये हैं चूंकि आईसीसी ने सुरक्षा कारणों से अपने मैच अधिकारी भेजने से इनकार कर दिया था.