पाक में लंबे समय से विदेशी टीमों के नहीं आने से क्रिकेट को बहुत नुकसान हुआ
लाहौर : जिम्बाब्वे के एक शीर्ष अधिकारी ओजैस बूटे ने आज कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के क्रिकेट के लिए यहां आई है क्योंकि लंबे समय से अन्य विदेशी टीमों के पाकिस्तान नहीं आने से इस देश में क्रिकेट को बहुत नुकसान हुआ है. अधिकारी ने कहा हम लोगों से अधिक कोई इस बात को […]
लाहौर : जिम्बाब्वे के एक शीर्ष अधिकारी ओजैस बूटे ने आज कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के क्रिकेट के लिए यहां आई है क्योंकि लंबे समय से अन्य विदेशी टीमों के पाकिस्तान नहीं आने से इस देश में क्रिकेट को बहुत नुकसान हुआ है.
अधिकारी ने कहा हम लोगों से अधिक कोई इस बात को नहीं जानता है कि जब विदेशी टीमें सुरक्षा और अन्य कारणों का हवाला देकर आपके देश में खेलने से मना कर देती हैं तो कैसा महसूस होता है. उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे की टीम यहां शांति का संदेश लेकर आयी है और इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है.
बूटे ने कहा, हम लोग यहां क्रिकेट खेलने आये हैं और हम लोगों को पाकिस्तान में खेलने को लेकर सुरक्षा की कोई चिंता नहीं हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी कहीं भी सुरक्षा की गारंटी दे सकता है क्योंकि सुरक्षित जगहों पर भी किसी तरह की घटना हो सकती है.
जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबरा ने कहा कि पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं होगा. उन्होंने हालांकि कहा कि ब्रेंडन टेलर के संन्यास के बाद भी उनकी टीम मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार है.