18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स के आगे ध्वस्त हुई राजस्थान रायल्स की टीम, 71 रन से हारी

पुणे : एबी डिविलियर्स और मनदीप सिंह के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने इंडियन प्रीमियर लीग के एकतरफा एलिमिनेटर में राजस्थान रायल्स को 71 रन से रौंदकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस जीत के साथ आरसीबी ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई जहां उसका सामना 22 मई […]

पुणे : एबी डिविलियर्स और मनदीप सिंह के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने इंडियन प्रीमियर लीग के एकतरफा एलिमिनेटर में राजस्थान रायल्स को 71 रन से रौंदकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

इस जीत के साथ आरसीबी ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई जहां उसका सामना 22 मई को रांची में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा जिसे पहले क्वालीफायर में कल मुंबई इंडियन्स के हाथों 25 रन से शिकस्त का सामना करना पडा था.

डिविलियर्स (66) और मनदीप (नाबाद 54) के बीच तीसरे विकेट की 113 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 180 रन का स्कोर खडा करने के बाद आरसीबी ने हर्षल पटेल (15 रन पर दो विकेट), युजवेंद्र चाहल (20 रन पर दो विकेट), श्रीनाथ अरविंद (20 रन पर दो विकेट) और डेविड वाइसी (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से रायल्स को 19 ओवर में 109 रन पर ढेर कर दिया. मिशेल स्टार्क ने भी 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया. रायल्स की ओर से सिर्फ अजिंक्य रहाणे (42) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए.

रायल्स की टीम पूरी पारी के दौरान कभी आरसीबी के लक्ष्य के आस पास पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी.रायल्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब शेन वाटसन (10) अरविंद की बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे.

संजू सैमसन ने भी आठ गेंद में सिर्फ पांच रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाया. कप्तान स्टीवन स्मिथ (12) भी वाइसी की गेंद पर डिविलियर्स को बेहद आसान कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन हो गया.

हर्षल ने इसके बाद करुण नायर को कार्तिक के हाथों कैच कराके रायल्स को चौथा झटका दिया. नायर ने 13 गेंद में 12 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रहाणे ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने हर्षल और अरविंद पर चौके जडने के बाद वाइसी पर भी दो चौके मारे. लेग स्पिनर चाहल ने इसके बाद रहाणे को भी डिविलियर्स के हाथों कैच कराके रायल्स को करारा झटका दिया. रहाणे ने 39 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे.

रायल्स को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 94 रन की दरकार थी और उसके लिए यह स्कोर पहाड जैसा साबित हुआ. अरविंद ने जेम्स फाकनर (04) को अपनी ही गेंद पर लपककर रायल्स को छठा झटका दिया जबकि इसी ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (00) भी रन आउट हुए. स्टार्क ने इसके बाद क्रिस मौरिस (00) जबकि वाइसी ने दीपक हुड्डा (11) को पवेलियन भेजा.

अंकित शर्मा (नाबाद 07) पर वाइसी पर चौके के साथ 17वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया लेकिन चाहल ने धवल कुलकर्णी (03) को बोल्ड करके आरसीबी को जीत दिला दी. इससे पहले डिविलियर्स और मनदीप ने टीम को विषम परिस्थितियों से उबारते हुए मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों की तूफानी पारियों की मदद से टीम अंतिम छह ओवर में 86 रन जोड़ने में सफल रही.

डिविलियर्स ने 38 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और चार चौके मारे जबकि मनदीप ने 34 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के जडे. आरसीबी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन क्रिस गेल (27) अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए. गेल ने क्रिस मौरिस की पारी की दूसरी गेंद पर चौका जडने के बाद धवल कुलकर्णी के ओवर में चौका और छक्का मारा.

कप्तान विराट कोहली (18 गेंद में 12 रन) को पहले पांच ओवर में सिर्फ सात गेंद खेलने को मिली. कुलकर्णी ने छठे ओवर की अंतिम गेंद पर गेल को बोल्ड करके आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 41 रन किया. गेल ने 26 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा.

कुलकर्णी ने अगले ओवर में कोहली को अपनी ही गेंद पर लपककर आरसीबी को दूसरा झटका दिया. डिविलियर्स और मनदीप ने इसके बाद पारी को संवारा. आरसीबी की टीम 10 ओवर में दो विकेट पर 60 रन ही बना सकी. मनदीप ने शुरु में आक्रामक रुख अपनाया और कुलकर्णी के कोटे की अंतिम दो गेंदों पर चौका और फिर लांग ऑफ पर छक्का जडा.

मनदीप ने फाकनर पर भी दो चौके मारे. डिविलियर्स ने बायें हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा पर दो छक्कों के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. डिविलियर्स ने मौरिस पर लगातार दो छक्कों के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. डिविलियर्स हालांकि फाकनर के अगले ओवर में रन आउट हो गए लेकिन मनदीप ने इस ओवर की अंतिम दो गेंद पर छक्के और चौके के साथ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

दिनेश कार्तिक (08) ने अंतिम ओवर में मौरिस की पहली गेंद पर छक्का जडा लेकिन इसके बाद लांग ऑफ पर अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे. रायल्स की ओर से धवल कुलकर्णी ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए. मौरिस और फाकनर काफी महंगे साबित हुए. दोनों ने चार-चार ओवर में 42-42 रन लुटाए. मौरिस को एक विकेट मिला जबकि फाकनर एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें