हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया : कीरोन पोलार्ड

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-8 की शुरुआत में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस की टीम धमाकेदार तरीके से फाइनल में पहुंच गयी है.कल टीम ने पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स पर 25 रनों की जीत दर्ज की. इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 12:26 PM

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-8 की शुरुआत में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस की टीम धमाकेदार तरीके से फाइनल में पहुंच गयी है.कल टीम ने पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स पर 25 रनों की जीत दर्ज की. इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम ने यहां बेदाग क्रिकेट खेली.

मुंबई इंडियंस ने दो बार के चैंपियन चेन्नई को कल रात वानखेडे स्टेडियम में 25 रन से हराकर आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया. पोलार्ड ने केवल 17 गेंदों पर 41 रन बनाये.अपनी तूफानी पारी में पांच छक्के जड़ने वाले पोलार्ड ने कहा, हमने आज बेदाग और शानदार खेल दिखाया. यदि केवल दो कैच को छोड़ दिया जाये, तो यह शानदार प्रदर्शन था. क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है. हम एक समय जिस स्थिति में थे वहां से वापसी करके और फिर यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचना हमारे लिए टीम के रूप में बेजोड़ उपलब्धि है. पोलार्ड टूर्नामेंट में मुंबई की खराब शुरुआत का जिक्र कर रहे थे जब वह लगातार चार मैच गंवा बैठा था लेकिन इसके बाद उसने अगले 11 मैचों में से नौ में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनायी.
मुंबई ने लेंडल सिमन्स के 65 रन और पोलार्ड की धमाकेदार पारी से छह विकेट पर 187 रन बनाये और चेन्नई की टीम को 162 रन पर आउट कर दिया.पोलार्ड ने कहा, 187 रन अच्छा योग था. इस मैदान पर यह बराबरी का स्कोर था. हम जानते थे कि चेन्नई अच्छी टीम है. उन्होंने लीग चरण में हमें यहां बुरी तरह हराया था. लेकिन आज हम जिस स्थिति में हैं उसका पूरा श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है.
पोलार्ड ने कहा कि आफ स्पिनर हरभजन सिंह का 11वें ओवर में सुरेश रैना और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगातार गेंदों पर आउट करना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा.उन्होंने कहा, हम अच्छी शुरुआत चाहते थे और कुछ विकेट हासिल भी कर लिये. भज्जी के पहले दो ओवर बेशक अच्छे नहीं रहे लेकिन तीसरे ओवर के बाद उन्होंने मैच का नक्शा बदल दिया. रैना और धोनी के आउट होने से दो गेंद के अंदर मैच का नक्शा बदल गया.

हरभजन ने जहां 26 रन देकर दो विकेट लिये वहीं लेसिथ मालिंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.पोलार्ड ने कहा, यह पूरी तरह से टीम प्रयास था. भज्जी ने अच्छी गेंदबाजी की. विनयकुमार ने अच्छी गेंदबाजी की. मालिंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. मिच ( मैकलेनगन ) की धुनाई हुई लेकिन उसने आखिर में महत्वपूर्ण विकेट ( रविंद्र जडेजा ) लिया. आखिर में सभी ने योगदान दिया. इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने कहा, हमारे लिये अच्छा यह रहा कि हमने टीम के रूप में जीत हासिल की.

सलामी बल्लेबाजों ( सिमंस और पार्थिव पटेल ) ने अच्छी नींव रखी. वे पिछले दो मैचों से ऐसा कर रहे है. हां बीच में हम थोड़ा धीमे पड़े लेकिन यह टी20 क्रिकेट है. पोलार्ड ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी टीम को अब चार दिन के विश्राम का समय मिलेगा. उन्होंने कहा, यदि हमें दोबारा खेलना पडता तो केवल दो दिन का विश्राम मिलता लेकिन अब हमें चार दिन विश्राम के लिए मिलेंगे. हम सीधे फाइनल में पहुंचे हैं. हम अच्छी स्थिति में हैं. हम आगे भी वैसा ही प्रदर्शन करेंगे जैसा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version