हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया : कीरोन पोलार्ड
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-8 की शुरुआत में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस की टीम धमाकेदार तरीके से फाइनल में पहुंच गयी है.कल टीम ने पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स पर 25 रनों की जीत दर्ज की. इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम ने […]
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-8 की शुरुआत में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस की टीम धमाकेदार तरीके से फाइनल में पहुंच गयी है.कल टीम ने पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स पर 25 रनों की जीत दर्ज की. इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम ने यहां बेदाग क्रिकेट खेली.
हरभजन ने जहां 26 रन देकर दो विकेट लिये वहीं लेसिथ मालिंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.पोलार्ड ने कहा, यह पूरी तरह से टीम प्रयास था. भज्जी ने अच्छी गेंदबाजी की. विनयकुमार ने अच्छी गेंदबाजी की. मालिंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. मिच ( मैकलेनगन ) की धुनाई हुई लेकिन उसने आखिर में महत्वपूर्ण विकेट ( रविंद्र जडेजा ) लिया. आखिर में सभी ने योगदान दिया. इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने कहा, हमारे लिये अच्छा यह रहा कि हमने टीम के रूप में जीत हासिल की.
सलामी बल्लेबाजों ( सिमंस और पार्थिव पटेल ) ने अच्छी नींव रखी. वे पिछले दो मैचों से ऐसा कर रहे है. हां बीच में हम थोड़ा धीमे पड़े लेकिन यह टी20 क्रिकेट है. पोलार्ड ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी टीम को अब चार दिन के विश्राम का समय मिलेगा. उन्होंने कहा, यदि हमें दोबारा खेलना पडता तो केवल दो दिन का विश्राम मिलता लेकिन अब हमें चार दिन विश्राम के लिए मिलेंगे. हम सीधे फाइनल में पहुंचे हैं. हम अच्छी स्थिति में हैं. हम आगे भी वैसा ही प्रदर्शन करेंगे जैसा कर रहे हैं.