विराट की गलती बीसीसीआई ने की माफ, कहा, अनुष्का से बात करना छोटी गलती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के इश्क के चर्चे आम हैं. लेकिन इन दोनों को अपनेरिश्ते के कारण कई बार विवाद का भी सामना करना पड़ा है. पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के एक वर्षा बाधित मुकाबले में विराट कोहली खिलाड़ियों की गैलरी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:37 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के इश्क के चर्चे आम हैं. लेकिन इन दोनों को अपनेरिश्ते के कारण कई बार विवाद का भी सामना करना पड़ा है. पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के एक वर्षा बाधित मुकाबले में विराट कोहली खिलाड़ियों की गैलरी से निकलकर वीआईपी स्टैंड पहुंचे और अनुष्का से बात की. उनका यह व्यवहार आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन था. लेकिन इस मामले में उन्हें बीसीसीआई से क्लीनचिट मिल गयी है. बीसीसीआई ने विराट की गलती को मामूली भूल करार देते हुए उन्हें सजा न देने का फैसला किया. विराट को यह जानकारी बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख रवि सवानी ने दी.

गौरतलब है कि आईपीएल के नियमों के अनुसार किसी खिलाड़ी का मैच के दौरान स्टेडियम में बाहरी व्यक्ति से बात करना मना है.विराट कोहली के इस आचरण को लेकर जब विवाद शुरू हुआ था, तब जाकर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा था कि अनौपचारिक रूप से उन्हें चेतावनी दे दी गयी है और वे अब ऐसा आचरण नहीं दिखायेंगे. हालांकि उन्होंने भी यह माना था कि विराट से गलती हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले जा रहे वर्षा बाधित मैच के दौरान विराट अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का से जाकर मिले थे और उनसे बात भी की थी. विराट अनुष्का को थामे हुए नजर आये थे.

Next Article

Exit mobile version