Loading election data...

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला हरभजन को, टेस्ट टीम में हुई वापसी

टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जो लगभग दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आज बांग्‍लादेश दौरे के लिए जा रही भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी हुई है. हरभजन सिंह की भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी, आईपीएल आठ में उनके शानदार प्रदर्शन का तोहफा माना जा सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 5:39 PM

टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जो लगभग दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आज बांग्‍लादेश दौरे के लिए जा रही भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी हुई है. हरभजन सिंह की भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी, आईपीएल आठ में उनके शानदार प्रदर्शन का तोहफा माना जा सकता है. हरभजन ने मौजूदा आईपीएल संस्‍करण में अपने गेंद और बल्‍लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.

भज्‍जी ने अभी तक 14 मैचों में ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 16 विकेट और 111 रन बनाये हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ पहले क्‍वालीफायर मैच में हरभजन सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. इस मैच में हरभजन सिंह ने चार ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर दो विकेट लिये.

* ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में अंतिम टेस्‍ट मैच खेले थे भज्‍जी

आज से ठीक दो साल दो महीने के बाद हरभजन सिंह की भारतीय टीम में वापसी हुई है. हरभजन सिंह ने 2 से 5 मार्च 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था. इस मैच में हरभजन सिंह ने पहली पारी में 22 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें उन्‍हें 2 विकेट मिले. पहली इनिंग में भज्‍जी ने 22 ओवर की गेंदबाजी में दो मेडन ओवर और 52 रन दिये थे. वहीं दूसरे इनिंग में 10 ओवर की गेंदबाजी में 7 मेडन ओवर के साथ केवल 10 रन दिये. हालांकि इस इनिंग में हरभजन सिंह को कोई भी सफलती हाथ नहीं लगी थी. इतनी अच्‍छी गेंदबाजी के बाद भी हरभजन सिंह को दो साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा.

* भज्‍जी को टीम में वापसी की थी उम्‍मीद

वर्ल्‍ड कप 2015 के लिए जब भारतीय टीम की घोषणा की जा रही थी तो अनुमान लगाया जा रहा था कि टीम में अनुभवी खिलाडियों को जरूर एक मौका दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हरभजन सिंह के अलावा, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह और जहीर खान को विश्व कप टीम से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया था.

इन खिलाडियों के नहीं चुने जाने के बाद हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि उन्‍हें इससे कोई निराशा नहीं हुई है. उन्‍होंने कहा था कि वह टीम में वापसी जरूर करेंगे.

Next Article

Exit mobile version